पुलिस ने बानादाग कोल साइडिंग मामले में मुन्ना सिंह को किया गिरफ्तार, जेल
ADG संजय लाटकर को एडीजी ट्रेनिंग का अतिरिक्त प्रभार, पुलिस मुख्यालय ने की अनुशंसा

Ranchi : एडीजी अभियान के पद पर पदस्थापित संजय लाटकर को एडीजी ट्रेनिंग का अतिरिक्त प्रभार देने के लिए पुलिस मुख्यालय ने गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव अनुशंसा की है. पुलिस मुख्यालय के द्वारा अनुशंसा करते हुए कहा गया है कि वर्तमान में एडीजी ट्रेनिंग का पद खाली है. इसके कारण प्रशिक्षण से संबंधित कार्यों के निष्पादन में कठिनाई हो रही है. इसके अलावा कोविड के बाद वर्तमान में सिपाही से डीएसपी स्तर तक के पदाधिकारियों के सभी प्रकार का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हो चुका है. प्रशिक्षण संबंधी कार्यों के सफल संचालन नियंत्रण और पर्यवेक्षण के लिए एडीजी ट्रेनिंग के पद पर पदस्थापना किया जाना आवश्यक है. पुलिस मुख्यालय ने गृह कारा आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव से अनुरोध करते हुए कहा है कि संजय लाटकर को अपने कार्यों के अतिरिक्त एडीजी ट्रेनिंग के कार्यों का प्रभार दिए जाने के लिए अगर कार्रवाई करने की कृपा की जाए. इस पर डीजीपी का भी अनुमोदन प्राप्त है. इसे भी पढ़ें- हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-police-arrested-munna-singh-in-banadag-coal-siding-case-jailed/">हजारीबाग
पुलिस ने बानादाग कोल साइडिंग मामले में मुन्ना सिंह को किया गिरफ्तार, जेल
पुलिस ने बानादाग कोल साइडिंग मामले में मुन्ना सिंह को किया गिरफ्तार, जेल
Leave a Comment