Search

‘छठ महापर्व’ पर आदित्य विक्रम जायसवाल ने कई घाटों पर दिया अर्घ्य, मांगी ‘सुख समृद्धि और लोक कल्याण‘

Ranchi : लोक आस्था के सबसे पवित्र पर्व छठ पूजा के अवसर पर कांग्रेस नेता आदित्य विक्रम जायसवाल राजधानी के नायक तालाब, बनस तालाब और चुटिया छठ घाट पर पहुंचे. उन्होंने छठ व्रतियों के साथ राज्य की खुशहाली, सुख समृद्धि, लोक कल्याण के लिए अर्घ्य दिया. बता दें कि आदित्य विक्रम जायसवाल झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं. कांग्रेस नेता ने जिन-जिन घाटों का निरीक्षण किया, उस दौरान वहां के आयोजन समितियों के द्वारा उन्हें लाल चुनरी देकर स्वागत किया गया. इस दौरान झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने लोगों को छठ पूजा की शुभकामना दी. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/captain-amarinder-in-support-of-modi-government-bsf-is-not-coming-to-capture-punjab-it-is-a-matter-of-national-security/">मोदी

सरकार के समर्थन में कैप्टन अमरिंदर, कहा, BSF पंजाब पर कब्जा करने नहीं आ रही, यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है

श्रद्धा और विश्वास के साथ पर्व करने से मनोकामनाएं, सुख, समृद्धि की होती है प्राप्ति

जायसवाल ने कहा कि लोक आस्था का महाछठ पूजा का महत्व बहुत अधिक‌ माना जाता है. इसमें पवित्रता एवं साफ-सफाई का बहुत ही बारिकी से ख्याल रखा जाता है. छठ व्रत सूर्य देव, उषा, प्रकृति, जल और वायु को समर्पित हैं. ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को श्रद्धा और विश्वास के साथ करने से सभी मनोकामनाएं, सुख, समृद्धि की प्राप्ति होती हैं.

आयोजन समिति के कई सदस्य थे उपस्थित

इस अवसर पर मुख्य रूप से आयोजन समिति के अध्यक्ष मनपुरण नायक, सचिव मनु नायक, मुख्य संरक्षक मुकुंद नायक, कृष्णा सहाय, गुजा तिर्की, संजीव महतो, रवि सिंह, सुजीत शर्मा, उपाध्यक्ष चंदन नायक, कार्तिक नायक, किशोर नायक,  सचिन नायक,  कोषाध्यक्ष रवि नायक,  मंत्री संजय नायक, विजय नायक,  शशि नायक,  संरक्षक विष्णु नायक आदि सदस्यगण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- खूंटपानी">https://lagatar.in/in-the-football-competition-held-in-khuntpani-ankit-brothers-defeated-night-king-gamharia-and-became-the-winner/">खूंटपानी

में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में अंकित ब्रदर्स को हरा नाइट किंग गम्हरिया बना विजेता
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp