: आरपीएफ ने गोइलकेरा रेलवे फाटक पर लोगों को किया जागरूक

आदित्यपुर : बकायेदारों को नोटिस भेजकर की जाएगी कार्रवाई – दीपक सहाय

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर, जुगसलाई और गोविंदपुर में आवास बोर्ड के अतिक्रमित फ्लैटों, भूखंडों की सूची बनाकर उसे अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई होगी, वैसे आवंटी जो कई सालों से अपना किश्त जमा नहीं किए हैं वैसे बकायेदारों को भी नोटिस भेजकर कार्रवाई की जाएगी. उक्त बातें कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय ने आदित्यपुर के आवास बोर्ड स्थित कार्यालय में पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा मेरी प्राथमिकता बोर्ड के बकाये राजस्व को वसूलना और इसमें वृद्धि करना है. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-rpf-made-people-aware-at-goilkera-railway-gate/">मनोहरपुर
: आरपीएफ ने गोइलकेरा रेलवे फाटक पर लोगों को किया जागरूक
: आरपीएफ ने गोइलकेरा रेलवे फाटक पर लोगों को किया जागरूक