Search

आदित्यपुर : बकायेदारों को नोटिस भेजकर की जाएगी कार्रवाई – दीपक सहाय

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर, जुगसलाई और गोविंदपुर में आवास बोर्ड के अतिक्रमित फ्लैटों, भूखंडों की सूची बनाकर उसे अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई होगी, वैसे आवंटी जो कई सालों से अपना किश्त जमा नहीं किए हैं वैसे बकायेदारों को भी नोटिस भेजकर कार्रवाई की जाएगी. उक्त बातें कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय ने आदित्यपुर के आवास बोर्ड स्थित कार्यालय में पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा मेरी प्राथमिकता बोर्ड के बकाये राजस्व को वसूलना और इसमें वृद्धि करना है. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-rpf-made-people-aware-at-goilkera-railway-gate/">मनोहरपुर

: आरपीएफ ने गोइलकेरा रेलवे फाटक पर लोगों को किया जागरूक

बकायेदारों की सूची तैयार करने का दिया आदेश

उन्होंने कहा कि आदित्यपुर में आवास बोर्ड कार्यालय में कार्य करने के काफी स्कोप है. मैंने सहायक अभियंता और कनीय अभियंता को सभी बकायेदारों की सूची तैयार करने के आदेश दिये हैं. आज मैं पदभार ग्रहण किया हूं एक महीने में मेरा कार्य दिखने लगेगा. मौके पर कार्यालय के कर्मचारियों के साथ नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह भी कार्यालय पहुंचकर दीपक सहाय का फूलों का गुलदस्ता सौंप कर स्वागत. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp