Adityapur : अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने गुरुवार को आदित्यपुर नगर निगम में चल रहे अमृत योजना के तहत जलापूर्ति योजना, सीवरेज योजना और काशीडीह में बन रहे प्रधान मंत्री आवास योजना का स्थल भ्रमण किया. सर्वप्रथम प्रधान मंत्री आवास योजना का निरीक्षण किए. निरीक्षण में कार्य की प्रगति संतोषजनक पाया. सीतारामपुर डैम स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के एमवीआर की समीक्षा की एवं वाल्वों का जायजा लिया. एसटीपी 1 सपड़ा का भी भ्रमण किया.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : जिला खनन विभाग ने लक्ष्य से अधिक की राजस्व की वसूली
कई कार्यस्थलों का किया निरीक्षण
अंत में सालडीह बस्ती एसटीपी 2 का निरीक्षण किया. सूर्य मंदिर के पास स्थापित एसटीपी 3 का भी निरीक्षण कर वहां बचे हुए कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. सालडीह बस्ती में चल रहे एसटीपी कार्य में कम मजदूर पाए जाने पर अपर नगर आयुक्त ने असंतोष जाहिर किया एवं ज्यादा मजदूर लगाने का निर्देश सापुरजी के साइट इंचार्ज को दिया ताकि ससमय कार्य पूरा किया जा सके. भ्रमण कार्यक्रम में जुडको के उप महाप्रबंधक, जिंदल के महाप्रबंधक, डीपीएम, एपीएम, इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेशलिस्ट अजय कुमार, कनीय अभियंता रितेश कुमार उपस्थित रहे.
Leave a Reply