Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर पुलिस ने शनिवार को झपटमार गिरोह के 3 लोगों को लूट के सामान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है. गिरफ्तार लुटेरों में सपड़ा निवासी शिवा मंडल, सालडीह निवासी विक्की मोहंती और पवन कुमार प्रसाद शामिल हैं. शनिवार को प्रेसवार्ता में एसडीपीओ संतोष मिश्रा ने बताया कि शिवा मंडल फरार आरोपी है जिसपर सपड़ा के जंगल में अवैध शराब भट्टी संचालित करने का आरोप है, जबकि विक्की मोहंती और पवन कुमार प्रसाद पर शुक्रवार को एक महिला का रुपयों से भरा पर्स, मोबाइल झपटकर भागने का आरोप है. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-dr-ajay-kumar-called-ias-aditya-ranjan-an-officer-with-rss-mentality/">Jamshedpur
: डॉ. अजय कुमार ने आईएएस आदित्य रंजन को बताया आरएसएस मानसिकता का अधिकारी इन दोनों के पास से लूटा हुई पर्स और मोबाइल बरामद भी हुए हैं. इन तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी नितिन कुमार के साथ थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे. इसके अलावा आदित्यपुर पुलिस ने तमाड़ के दो युवकों विजय मुंडा और गौतम रंजन को करीब 6 ग्राम (14 पुड़िया) ब्राउन शुगर के साथ मुस्लिम बस्ती से गिरफ्तार किया है. इन तीनों के साथ कुल 5 आरोपियों को आज न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. इसे भी पढ़ें : Goilkera">https://lagatar.in/goilkera-tree-fell-on-house-in-dumariya-damaged-people-narrowly-escaped/">Goilkera
: डुमरिया में घर पर पेड़ गिरा, क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे लोग [wpse_comments_template]

Adityapur : आदित्यपुर पुलिस ने झपटमार गिरोह के 3 और ब्राउन शुगर खरीदने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
