Adityapur (Sanjeev Mehta) : एससी-एसटी के आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले के विरोध में बुधवार को एससी-एसटी ओबीसी समन्वय समिति के बंद समर्थकों ने आकाशवाणी चौक पर धरना प्रदर्शन कर रैली की. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को बंद से अलग रखा गया. इस दौरान सड़क जाम की और दुकानों को बंद कराया. इस कार्यक्रम में राजद और कांग्रेस के नेताओं ने भी सहभागिता निभाई. बंद समर्थकों में राजद के प्रदेश महासचिव पुरेन्द्र नारायण सिंह, राजद नेत्री शारदा देवी, पूर्व डीएसपी अखिल झारखंड दुसाध महासभा के अध्यक्ष सरयू पासवान, राजद के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र यादव, रामाशीष राम, प्रदेश सचिव राजेश यादव, प्रदेश सचिव देव प्रकाश देवता, कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुरेश धारी, प्रभात पार्क विकास समिति के अध्यक्ष बरामचंद्र पासवान, यदुनंदन राम, आर के अनिल, आरपी राही, पांडी मुखी, भरत राम, अर्जुन भगत, खिरोद सरदार, प्रदीप मुखी आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें : राज्यसभा">https://lagatar.in/rajya-sabha-election-horse-trading-big-relief-to-rajkumar-aggarwal-from-high-court/">राज्यसभा
चुनाव हॉर्स ट्रेडिंग- राजकुमार अग्रवाल को हाईकोर्ट से बड़ी राहत [wpse_comments_template]

Adityapur : एससी-एसटी ओबीसी समन्वय समिति के बंद समर्थकों का आकाशवाणी चौक पर धरना प्रदर्शन
