Search

आदित्यपुर : भवन निर्माण ईई कार्यालय बना सब्जी गोदाम

Adityapur (sanjeev mehta) : आदित्यपुर थाना रोड में अवस्थित भवन निर्माण ईई (कार्यपालक अभियंता) कार्यालय इन दिनों सब्जी का गोदाम बना हुआ है. सब्जी गोदाम बनने की वजह से कार्यालय परिसर में गंदगी का ढेर लग गया है. इससे आसपास के लोगों को दुर्गंध से परेशानी हो रही है. भवन निर्माण विभाग का यह कैंप कार्यालय कभी गुलजार हुआ करता था. यहां विभाग के इंजीनियर शारदा नंद प्रसाद रहते थे. वे अपना आवासीय कार्यालय यहां चलाते थे, लेकिन 2020 में उनकी मौत कोरोना से हो गई, जिसके बाद उनके परिवार के लोग यह आवास छोड़ अन्यत्र चले गए हैं. इसे भी पढ़ें :शुभम">https://lagatar.in/shubham-sandesh-impact-health-department-team-reached-rajadera-conducted-health-checkup-of-54-people/">शुभम

संदेश इम्पैक्ट : स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची राजाडेरा, 54 लोगों ने कराई जांच

डीसी से लगाई थी गुहार

[caption id="attachment_630462" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/05/sabji-wikreta-23-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> भवन निर्माण कार्यालय की तस्वीर[/caption] उनके जाते ही यह परिसर पूरी तरह से गंदगी का भंडारा बना हुआ है, साथ ही अवैध रूप से सब्जी विक्रेता और ठेले वालों का यहां कब्जा हो गया है. बताया जाता है कि यहां ठेले रखने के एवज में प्रति ठेला केयर टेकर के द्वारा राशि वसूली जाती है. वार्ड नंबर 20 के ब्राह्मण टोला के लोग इस परेशानी को दूर करने को लेकर डीसी से मिलकर पिछले दिनों गुहार लगाई थी, लेकिन स्थिति अब भी जस की तस बनी हुई है. बता दें कि आदित्यपुर का थाना रोड वर्तमान में सब्जी मंडी में तब्दील हो गया है. इसे भी पढ़ें :">https://lagatar.in/eds-interrogation-chhavi-ranjan-refuses-to-recognize-amit-agarwal-and-prem-prakash/">

 ईडी की पूछताछ : छवि रंजन ने अमित अग्रवाल और प्रेम प्रकाश को पहचानने से किया इनकार

स्थिति जस की तस बनी हुई है

[caption id="attachment_630463" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/05/sabji-wikreta-2-300x162.jpg"

alt="" width="300" height="162" /> सूरते हाल बयां करती तस्वीर[/caption] जो बाजार कभी दिंदली बाजार के अंदर लगता था वह अब पूरी तरह से थाना रोड के फुटपाथों को कब्जा लिया है. इससे थाना, पीएचईडी कार्यालय, बिजली विभाग कार्यालय, वन विभाग कार्यालय, शहरी स्वास्थ्य केंद्र आदि आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्थिति इतनी बदतर है कि कोई मरीज अगर इमरजेंसी में अस्पताल जाना चाहे तो वह सब्जी मंडी की वजह से रास्ते में दम तोड़ देगा. कई बार लोगों ने इस मार्ग के फुटपाथों को खाली करने का अभियान चलाया लेकिन स्थिति दोबारा जस की तस हो जा रही है. इसे भी पढ़ें :केरल">https://lagatar.in/21-dead-as-houseboat-capsizes-in-river-at-ottipuram-near-malappuram-kerala/">केरल

के मलप्पुरम के पास ओट्टिपुरम में नदी में हाउसबोट के डूबने से 21 लोगों की मौत
[wpse_comments_template] कैप्सन : भवन निर्माण कार्यालय की सूरते हाल बयां करती तस्वीर
Follow us on WhatsApp