- नगर निगम को दिया था तीन दिन का समय, नहीं हुई सड़क की मरम्मत
Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर आकाशवाणी चौक के समीप जर्जर सड़क की मरम्मत के लिये पिछले दिनों शहर के नागरिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त शैलेश कुमार से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा था. प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें 3 दिन (72 घंटे) का समय देकर सड़क की मरम्मत की मांग की थी. जिसकी समयावधि पूरी हो चुकी है लेकिन अब तक मरम्मत नहीं हुई है. अब वायदे के अनुसार सोमवार को सड़कों के गड्ढों में धान की रोपनी कर नागरिक विरोध जताएंगे.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरादानी का वितरण
बता दें कि कई महीने से आकाशवाणी चौक से आरआईटी क्षेत्र को जोड़ने वाली मुख्य सड़क कोलकाता बाजार के पास काफी जर्जर हालत में है, वहां बड़े-बड़े गढ्ढे हर पल दुर्घटना को दावत दे रहे हैं. इस सड़क से हजारों स्कूली बच्चे के साथ-साथ आम आदमी का आवागमन होता है. एनआईटी जैसे प्रमुख शिक्षण संस्थान का पहुंच पथ भी यही है. इसके बावजूद इस समस्या का सुधि लेने वाला कोई नहीं है.
इसे भी पढ़ें : Jadugoda : केवि के 30 टॉपर आदिवासी बच्चों को प्रतिमान सम्मान
इसी बात को लेकर नगर निगम को ज्ञापन सौंपकर सड़क मरम्मतके लिये तीन दिन का समय दिया गया था, जो आज रविवार को पूरा हो चुका है, अब कल धान रोपनी की जाएगी. इसकी जानकारी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सतीश शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि उनके साथ ललन शुक्ला, अमितेश अमर, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित सिंह, पूर्व युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी शनि सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा जितेंद्र शुक्ला, विजय कुमार, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष मिंटू पांडे, पूर्व महामंत्री किसान मोर्चा धीरेंद्र ओझा, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष राजेश चौधरी एवं रंजन पंडित आदि इस अभियान में शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : विवेकानंद फाउंडेशन ने फूंका आतंकवाद का पुतला
Leave a Reply