- केंद्रीय मंत्री के कृषि मेला की मुख्यमंत्री ने की आलोचना, कहा- आज के दिन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने की है
Adityapur (Sanjeev Mehta) : खरसावां गोलीकांड के शहीदों को सोमवार को श्रद्धांजलि देने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खरसावां पहुंचे. उन्होंने शहीद की बेदी पर फूल माला से श्रद्धांजलि अर्पित किया और शहीदों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की. उनके साथ मंत्री चंपई सोरेन, जोबा मांझी, विधायक सविता महतो, दीपक बिरुआ, दशरथ गागराई, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे. श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री ने सभा को भी संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड जब नवजात शिशु था तभी झारखंड गलत हाथों में चला गया जिसका खामियाजा आज राज्य की जनता को भुगतना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : हिट एंड रन एक्ट के विरोध में ड्राइवर महासंघ ने किया चक्का जाम
उन्होंने कहा कि जिस वक्त झारखंड अलग राज्य का गठन हुआ तब राज्य का खजाना खाली नहीं था, 2019 से पहले बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार ने यहां के जल- जंगल और जमीन को लूटने का काम किया. हमारी सरकार जब से सत्तासीन हुई है, तब से हमने आदिवासियों को उनका हक और अधिकार देना शुरू किया जिससे उनके पेट में दर्द होने लगी और झारखंड सरकार को परेशान करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाने लगे, मगर झारखंड के युवा अब जागृत हो चुके हैं. उनके हर मंसूबों पर पानी फेरने के लिए तैयार बैठे हैं.
इसे भी पढ़ें : मेदिनीनगर : नए साल पर चला वाहन चेकिंग अभियान
उन्होंने मंच से विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा, कि 2024 राजनीतिक उठापटक का साल रहेगा, ऐसे में हमें एकजुटता दिखाते हुए फिर से सरकार बनानी है. उन्होंने आज ही के दिन किसान मेला के आयोजन पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की जमकर आलोचना की और कहा कि आज के दिन हम सभी शहीद दिवस को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाते हैं मगर भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री ने इसकी रूपरेखा ही बदल दी है. सभा को मंत्री चंपई सोरेन और स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने भी संबोधित किया. इस दौरान जिला प्रशासन के सभी आला अधिकारी भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा की खबरें : मानव समाज किसी भी क्षेत्र में पीछे ना छूटे : रामहरि गोप
[wpse_comments_template]