Search

आदित्यपुर : डीसी अरवा राजकमल ने नगर निगम के विकास कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश

Adityapur :  डीसी अरवा राजकमल ने विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए होली के बाद नगर निगम के विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है. इस पर अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने कहा कि बाकी सारे कार्य तो पाइप लाइन में हैं, लेकिन कल्पनापुरी पम्पिंग स्टेशन का कार्य शुरू नहीं हुआ तो पूरा सीवरेज सिस्टम फेल हो जाएगा. अपर आयुक्त ने बताया कि पिछले दिनों जिला प्रशासन से जमीन का सीमांकन कर कार्य प्रारंभ करने के लिए हरी झंडी मिल गई थी. लेकिन मौके पर स्थानीय विधायक और मंत्री चपंई सोरेन ने तत्काल कार्य पर रोक लगवा दिया. लिहाजा 6 माह से कार्य स्थगित है. ऐसे में यदि पम्पिंग स्टेशन नहीं बना तो सीवरेज सिस्टम योजना फेल हो जाएगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-yamahas-fascino-scooty-drive-funny-mileage-strong/">जमशेदपुर:

यामाहा की फेसिनो स्कूटी,  चाल मजेदार-माइलेज दमदार 

बार-बार अड़ंगा व विरोध की वजह से कार्य नहीं हो पा रहा शुरू

मालूम हो कि नगर निगम के ठीक सामने झारखंड सरकार की जमीन है. जमीन के एक कोने में नाला से सटे करीब आधा एकड़ जमीन पर सीवरेज सिस्टम के तहत पम्पिंग स्टेशन का निर्माण होना है. लेकिन इसे आदिवासी समुदाय अपने कब्रिस्तान का हिस्सा बताकर कार्य नहीं होने दे रहे हैं. इस जमीन पर कई बार कार्य शुरू करने का प्रयास किया गया, बार-बार अड़ंगा व विरोध की वजह से कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है. गौरतलब है कि, छह माह पूर्व नगर निगम द्वारा जिला प्रशासन की मदद से जमीन का सीमांकन कराकर कार्य शुरू किया गया था. हालांकि, मंत्री चपंई सोरेन के कार्य को तत्काल बंद करवाने के आदेश के बाद से यह अब तक अटका पड़ा है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-the-melody-of-dhol-jhal-and-manjire-reverberated-in-meena-bazar-every-man-painted-in-the-color-of-fagua/">किरीबुरु

: ढोल, झाल और मंजीरे  की धुन मीना बाजार में गूंजी, हर आदमी फगुआ के रंग में रंगा
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp