Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों को रक्षा उपकरणों के ऑर्डर दिलाने का भरपूर प्रयास करूंगा. यह वादा रविवार को आदित्यपुर पहुंचे रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने इसरो (इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी रिफॉर्म ऑर्गनाइजेशन) के उद्यमियों से किया. उन्हें इसरो के अध्यक्ष रूपेश कतरियार के नेतृत्व में उद्यमियों ने इससे संबंधित एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के तकरीबन 1200 छोटे और मध्यम स्केल के उद्यमियों की परेशानी और एकमात्र टाटा मोटर्स की निर्भरता की बातें कही हैं.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : 15 हजार सेल अधिकारियों को 11 माह के लंबित पर्क्स के एरियर भुगतान का रास्ता साफ
उन्हें यह भी बताया गया है किस तरह टाटा मोटर्स के ऑर्डर नहीं मिलने से यहां के उद्यमियों को काम के लिए भटकना पड़ता है. इस पर मंत्री संजय सेठ ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे इस संबंध में देश के प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री से हाई लेवल मीटिंग कर इस समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे. प्रतिनिधिमंडल में रुपेश कतरियार, संदीप मिश्रा और पंकज झा मौजूद थे. तीनों लघु उद्यमियों ने मंत्री से रक्षा क्षेत्र में व्यापार के संभावनाओं को सुगम और सुलभ बनाने का प्रयास करने का अनुरोध किया.
इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर पर भाजपा की नीति कश्मीरियत का सम्मान करने वाली नहीं : मल्लिकार्जुन खड़गे
Leave a Reply