Search

आदित्यपुर : गम्हरिया में आठ दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

Adityapur (Sanjeev Mehta)आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक के सड़क किनारे बोलायडीहड बस्ती जाने वाले रास्ते में स्थित आठ दुकान में शनिवार की देर रात भीषण आग लग गई. इससे सभी आठ दुकान जलकर खाक हो गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब एक बजे आग लगी थी. स्थानीय लोगों को आग लगने की जानकारी काफी देर बाद हुई. आसपास के लोगों ने भयंकर रूप से आग की लपटें उठते देखा फिर इसकी सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी. जिसके बाद झारखंड अग्निशमन कि दमकल गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आगजनी की घटना में दुकानदारों को लाखों की क्षति हुई है. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-rit-police-station-building-dilapidated-anger-among-people/">आदित्यपुर

: आरआईटी थाना भवन जर्जर, लोगों में आक्रोश

समाजसेविका ने मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन 

[caption id="attachment_609856" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/04/DUKAN-AAG-23-300x206.jpg"

alt="" width="300" height="206" /> दुकानदारों का हाल जानने पहुंचे लोग.[/caption] घटना की जानकारी मिलने पर रविवार की सुबह समाजसेविका पार्वती किस्कु मौके पर पहुंची और दुकानदारों को मुआवजा दिलाए का आश्वासन दिया है. देर रात हुए इस आगजनी की घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. कुछ लोगों का मानना है कि सड़क किनारे बिजली के खंभे और तार के चलते आगजनी की घटना घटित हुई होगी, तो वहीं कुछ लोग दबे जुबान में इसे शरारती तत्व का हाथ बता रहे हैं. इस आगजनी की घटना में मुन्ना साह नामक दुकानदार को सर्वाधिक करीब 5 लाख रुपये की क्षति हुई है. इनके पूजा दुकान, फल दुकान अखबार समेत स्टेशनरी के समान इस आगजनी में जलकर राख हो गए. इसके अलावा आसपास स्थित ठेला, चाय दुकान, होटल में भी आग लगी है. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-rit-police-station-building-dilapidated-anger-among-people/">आदित्यपुर

: आरआईटी थाना भवन जर्जर, लोगों में आक्रोश
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp