: आरआईटी थाना भवन जर्जर, लोगों में आक्रोश
समाजसेविका ने मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन
[caption id="attachment_609856" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="206" /> दुकानदारों का हाल जानने पहुंचे लोग.[/caption] घटना की जानकारी मिलने पर रविवार की सुबह समाजसेविका पार्वती किस्कु मौके पर पहुंची और दुकानदारों को मुआवजा दिलाए का आश्वासन दिया है. देर रात हुए इस आगजनी की घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. कुछ लोगों का मानना है कि सड़क किनारे बिजली के खंभे और तार के चलते आगजनी की घटना घटित हुई होगी, तो वहीं कुछ लोग दबे जुबान में इसे शरारती तत्व का हाथ बता रहे हैं. इस आगजनी की घटना में मुन्ना साह नामक दुकानदार को सर्वाधिक करीब 5 लाख रुपये की क्षति हुई है. इनके पूजा दुकान, फल दुकान अखबार समेत स्टेशनरी के समान इस आगजनी में जलकर राख हो गए. इसके अलावा आसपास स्थित ठेला, चाय दुकान, होटल में भी आग लगी है. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-rit-police-station-building-dilapidated-anger-among-people/">आदित्यपुर
: आरआईटी थाना भवन जर्जर, लोगों में आक्रोश [wpse_comments_template]