Adityapur (Sanjeev Mehta) : भारतीय जनता पार्टी की अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली ने आदिवासी मामले की केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह से हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की है. केंद्रीय राज्यमंत्री गुरुवार को चाईबासा दौरे पर आई थीं. इसी दौरान सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी गणेश महाली ने एक ज्ञापन केंद्रीय राज्यमंत्री मंत्री को सौंपते हुए हो भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की. आदिवासी मामले की केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने भाजपा नेता गणेश महाली को आश्वस्त किया कि उनकी मांग को जरूर पूरा करने का प्रयास करेंगे.
इसे भी पढ़ें : सरायकेला : सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी की इंद्रटांड़ में बैठक आयोजित
Leave a Reply