Adityapur (Sanjeev Mehta) : प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का 100वें एपिसोड का प्रसारण आदित्यपुर के अटल पार्क में भाजपाइयों से एक साथ सुना. इस कार्यक्रम में भाजपा नेता गणेश महाली, उदय सिंहदेव, निवर्तमान डिप्टी मेयर अमित सिंह बॉबी, डॉ. अशोक कुमार, भगवान सिंह, सतीश शर्मा, ललन तिवारी, सुनील सिंह, कुमुद रंजन, वीरेंद्र सिंह, देवेश महापात्रा, गुरजीत सिंह, बबलू शर्मा आदि मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय : छात्र संख्या बढ़ी, शिक्षकों के स्वीकृत पद वही
प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम गैर राजनीतिक है
अमित सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम एक गैर राजनीतिक कार्यक्रम है. यह कार्यक्रम देश के सभी वर्ग और संप्रदाय को जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है. उदय सिंहदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के माध्यम से देश के लोगों से जुड़ते हैं. गणेश महाली ने इस कार्यक्रम को जनोपयोगी बताया और देश के कोने-कोने में एक साथ सुना जानेवाला बहुचर्चित कार्यक्रम बताया.
Leave a Reply