Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर स्थित डीएवी एनआईटी कैम्पस में शनिवार को अंतर सदन गीत नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य ओपी मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. अपने संबोधन में उन्होंने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि गीत नृत्य जीवन का अभिन्न अंग है. कोई कितना भी उदास होता है उसे संगीत के माध्यम से स्ट्रेस फ्री किया जा सकता है. प्रतियोगिता में भगत सिंह सदन ओवरऑल चैंपियन रहा. जबकि इस प्रतियोगिता में राम प्रसाद बिस्मिल, महात्मा हंसराज, स्वामी श्रद्धानंद सदन के विद्यार्थियों ने अलग-अलग ग्रुप में हिस्सा लिया.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : नहीं थम रहा हाथियों का उत्पात, घर तोड़ा व फसल को किया बर्बाद
प्राचार्य व संगीत शिक्षक ने विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत
ग्रुप ए के गीत प्रतियोगिता में भगत सिंह सदन प्रथम, राम प्रसाद बिस्मिल दूसरे और महात्मा हंसराज सदन के विद्यार्थी तीसरे स्थान पर रहे. जबकि ग्रुप बी में राम प्रसाद बिस्मिल प्रथम, महात्मा हंसराज दूसरे व भगत सिंह सदन के विद्यार्थी तीसरे स्थान पर रहे. वहीं नृत्य प्रतियोगिता में ग्रुप ए में स्वामी श्रद्धानंद सदन की रोशनी कुमारी अव्वल रही. ग्रुप बी में भगत सिंह सदन की अदिति कुमारी अव्वल रही. प्रतियोगिता में शामिल सभी विद्यार्थियों का प्राचार्य ओपी मिश्रा व संगीत शिक्षक नीलांजना मित्रा ने पुरस्कृत किया.
Leave a Reply