Search

आदित्यपुर : जगतगुरु त्रिदंडी स्वामी 14-25 जनवरी तक जय प्रकाश उद्यान में करेंगे महायज्ञ

 जगतगुरु रामानुजाचार्य त्रिदंडी स्वामी संत सुंदरराज करेंगे महायज्ञ, संचालन समिति का गठन Adityapur (Sanjeev Mehta) :  जयप्रकाश उद्यान के पवित्र उतरवाहिनी खरकई नदी के तट पर मकर संक्रांति के अवसर पर जगतगुरु रामानुजाचार्य त्रिदंडी स्वामी संत सुंदरराज (बनारस) के मंगलानुशासन श्रीश्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ होगा. महायज्ञ 14 जनवरी से शुरू होगा, जो 25 जनवरी तक चलेगा. प्रवक्ता रविंद्र नाथ चौबे ने बताया कि त्रिदंडी स्वामी 13 दिसंबर को ही यज्ञ स्थल पर आ जायेंगे. इससे पूर्व यज्ञ स्थल पर साधु-संतों के लिए कुटिया निर्माण व यज्ञशाला निर्माण के लिए मुजफ्फरपुर से कुशल कारीगर की टीम आयेगी. बताया कि आदित्यपुर के धर्मानुरागियों ने महायज्ञ को लेकर बैठक की और एक संचालन समिति का गठन किया. अब महायज्ञ संचालन समिति की अगली बैठक 17 नवंबर 2024 को होगी, जिसमें कार्यों को अंतिम रूप दिया जायेगा.

शंभूनाथ सिंह को बनाया गया समिति का मुख्य संरक्षक 

महायज्ञ संचालन समिति का मुख्य संरक्षक शंभूनाथ सिंह को बनाया गया है. वहीं संचालन समिति का अध्यक्ष एके श्रीवास्तव, कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद कुमार (पूर्व डीएसपी), उपाध्यक्ष रवींद्र नाथ चौबे, शिव पूजन सिंह, अमित कुमार सिंह, श्रीराम ठाकुर, सनोज कुमार सिन्हा व देवांगचंद मुखी, महासचिव डॉ सुधीर कुमार सिंह, सचिव राजीव नयन पांडे, प्रेम कुमार निर्मल, अंबुज पांडेय, रमन चौधरी, रंजन सिंह, विनोद कुमार अग्रवाल, सुनील कुमार सिंह, अधिवक्ता जीतेंद्र कुमार, अनिल तिवारी व कमलेश सिंह, कोषाध्यक्ष लखीनारायण ओझा और सह कोषाध्यक्ष संजय कुमार तिवारी को चुना गया है.
Follow us on WhatsApp