Adityapur (Sanjeev Mehta) : जलाडो (झारखंड लीगल एडवाजरी एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन) ने 2004 के जजमेंट का हवाला देकर झारखंड सरकार से निकाय चुनाव होने तक निकायों की वर्तमान कमेटी को बहाल रखने की मांग की है. यह जानकारी गुरुवार को प्रेसवार्ता में जलाडो के अध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश ने दी. उन्होंने बताया कि यह वाकया 1986 की है जब कुछ लोग आदित्यपुर अक्षेस के पुरानी कमेटी के विरुद्ध हाई कोर्ट की शरण में गए थे. इस मामले में हाई कोर्ट ने केस नंबर सीडब्ल्यू जेसी नंबर 72 ऑफ 1996 (आर) में फैसला सुनाया था कि जबतक नई कमेटी नहीं बनती है तब तक पुरानी कमेटी को कार्य करते रहने का अधिकार दिया जाता है. इसी जजमेंट को आधार बनाकर जलाडो ने आदित्यपुर नगर निगम के कार्यकाल को चुनाव होने और नई बोर्ड गठन होने तक जारी रखने की मांग करती है.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : सिंहभूम बंगीय एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष पद से पीके नंदी ने दिया इस्तीफा
28 अप्रैल को समाप्त हो रहा है नगर निकाय का कार्यकाल
जलाडो अध्यक्ष ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तो जलाडो हाई कोर्ट में सरकार के फैसले को चुनौती देगा. बता दें कि झारखंड के 34 नगर निकायों का कार्यकाल 28 अप्रैल को समाप्त हो रहा है जिसके साथ आदित्यपुर नगर निगम का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है जिसको 2004 के जजमेंट के आधार पर जलाडो हाई कोर्ट में चुनौती देगा. चूंकि जलाडो अधिवक्ताओं का संगठन है जिसका नैतिक कर्तव्य बनता है कि वो कोर्ट के किसी भी आदेश को लागू कराए. उनका उद्देश्य किसी व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने का नहीं बल्कि आम जनता की परेशानी को देखते हुए कोर्ट के आदेश का पालन कराना है. उन्होंने कहा कि वे सरकार से शीघ्र निकाय चुनाव कराने की मांग भी करते हैं.
Leave a Reply