: घटनास्थल से 200 मीटर की दूरी पर नदी में मिला किरण का शव
आम लोग परेशान
जाम की वजह से औद्योगिक क्षेत्र के कामगारों के साथ आम लोगों, छात्रों और कोर्ट के कार्य से सरायकेला आदि जानेवाले लोगों को परेशानी हो रही है. हालांकि किसके नेतृत्व में सड़क जाम किया गया है यह स्पष्ट नहीं है, आंदोलनकारी कोई बात करने को तैयार नहीं है, वे केवल झारखंड बंद के आह्वान पर सड़कों पर उतरकर सड़क जाम करने की बात कर रहे हैं और कोई भी वाहन इस रास्ते से नहीं गुजरने देने पर अडिग हैं. बता दें कि जिस जगह पर जाम हुआ है वह पूर्व विधायक स्वर्गीय साधु चरण महतो के गांव श्रीडूंगरी का इलाका है जो महतो जाति बहुल है. सभी आंदोलनकारी उसी गांव के हैं और नई नियोजन नीति के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें :झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-corona-update-45-new-patients-found-in-24-hours-maximum-72-infected-patients-in-ranchi/">झारखंडकोरोना अपडेट : 24 घंटे में मिले 45 नये मरीज, रांची में सबसे ज्यादा 72 संक्रमित मरीज [wpse_comments_template]