- भाजपा को वाशिंग मशीन कहना बंद करे विपक्ष
- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने सरायकेला विधानसभा के भाजपा नेताओं संग किया संवाद
- राज्य चुनाव आयोग के पदाधिकारी के रवि कुमार से बात कर लगाया झंडा बैनर
के जिलों में विधि व्यवस्था को लेकर गृह विभाग ने राशि आवंटित की उन्होंने मीडिया को बताया कि वे प्रत्येक जिले के नेताओं और पदाधिकारियों संग संवाद कर रहे हैं और उन्हें चुनाव के सलीके बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा देश को भ्रष्टाचार मुक्त कर साफ सुथरी और अपराध मुक्त समाज बनाने में जुटी है. इससे पूर्व श्री वाजपेयी जब कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो झंडा बैनर नहीं देख भड़क गए और कार्यकर्ता से बात की. जिस पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन झंडा बैनर लगाने से कार्रवाई कर रही है. जिसके बाद वे स्वयं राज्य चुनाव आयोग के पदाधिकारी के रवि कुमार से बात की और उनसे पूछा कि यह कैसा चुनाव है. इसे भी पढ़ें : केजरीवाल">https://lagatar.in/aap-fasts-at-jantar-mantar-in-protest-against-kejriwals-arrest-bjp-also-creates-ruckus/">केजरीवाल
की गिरफ्तारी के विरोध में आप का जंतर-मंतर पर उपवास, भाजपा ने भी हल्ला बोला
alt="" width="600" height="400" /> इसपर के रवि कुमार ने कहा कि झंडा बैनर लग सकता है यह चुनाव खर्च में जोड़ा जाएगा. ततपश्चात उन्होंने तत्काल झंडा बैनर लगवाया और कार्यकर्ता और नेताओं संग बैठक कर संवाद किया. बता दें कि रविवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी संवाद करने पहुंचे थे. आदित्यपुर स्थित होटल गुडविल में संवाद कार्यक्रम सम्पन्न हुई. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-chief-and-women-made-shopkeepers-aware-about-child-labor-2/">नोवामुंडी
: बाल श्रम को लेकर मुखिया एवं महिलाओं ने दुकानदारों को किया जागरूक इसमें स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव ने किया. संवाद कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, चाईबासा लोकसभा के संयोजक विनोद श्रीवास्तव, सुबोध कुमार गुड्डू, जेबी तुबिद, पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह, धनबाद प्रभारी शैलेंद्र सिंह, गणेश महाली, जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, पूर्व विधायक अनंत राम टुडू, सह संयोजक अमित सिंह बॉबी, रमेश हांसदा, शकुंतला महाली आदि मंचासीन रहे. इस संवाद कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील श्रीवास्तव, रितिका मुखी, उषा पांडेय, रिंकू राय, राकेश मिश्रा, निरंजन मिश्रा, ललन शुक्ला, ललन तिवारी, रमेश प्रसाद, सतीश शर्मा, कुमुद रंजन आदि शामिल थे. [wpse_comments_template]