Adityapur (Sanjeev Mehta) : टाटा मोटर्स की अधिकृत और सबसे पुरानी एजेंसी जेएमए स्टोर प्राइवेट लिमिटेड सोमवार को आदित्यपुर स्थित यार्ड से चाईबासा की कंपनी ग्रेवाल ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड को टाटा मोटर्स के 11 अत्याधुनिक वाहन 5530 की डिलीवरी दी है. बता दें कि यह एजेंसी कॉमर्शियल वाहनों के साथ सभी प्रकार के वाहनों की भी डिलीवरी करती है.
इसे भी पढ़ें : लोकसभा के नतीजों से तैयार होगी विस चुनाव की जमीन, सोरेन परिवार व मीर की प्रतिष्ठा दांव पर
यह जानकारी कंपनी के जीएम संजीव कुमार श्रीवास्तव ने दी. डिलीवरी के मौके पर कंपनी के सीईओ अशोक कुमार, सेल्स मैनेजर फिरोज रजा, यार्ड इंचार्ज जयशंकर कुमार, कैलाश राय, रमण कुमार आदि मौजूद थे.
[wpse_comments_template]