- आदित्यपुर के छह युवकों की मौत से मर्माहत है काली पूजा कमेटी
Adityapur (Sanjeev Mehta) : एमआईजी काली पूजा कमेटी के अध्यक्ष
शैलेन्द्र सिंह, चेयरमैन
समरेंद्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर बताया कि कमेटी द्वारा 7 जनवरी को लिट्टी पार्टी का आयोजन स्थगित कर दिया
है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा
थे. इस लिट्टी पार्टी को एक जनवरी के हादसे की वजह से स्थगित कर दिया गया
है. इस कार्यक्रम के लिए 1000 कार्ड बांटे गए
थे. इस कार्यक्रम में धनबाद सांसद पीएन सिंह, पटना से अमरेंद्र प्रताप सिंह, विधायक
बिरंची नारायण, पूर्व सांसद रविन्द्र राय, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, सांसद विद्युत महतो आदि आने वाले
थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-panchayat-representatives-got-the-couple-married-in-front-of-parsudih-police-station/">जमशेदपुर
: परसुडीह थाना के समक्ष पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रेमी जोड़े का कराया विवाह आदित्यपुर के छह युवकों की मौत से समूचा आदित्यपुर मर्माहत
है. ऐसे में कमेटी ने तत्काल सभी प्रकार के आयोजन को स्थगित कर दिया गया
है. कमेटी आदित्यपुर की एक सामाजिक संस्था भी
है. हमने
कोरोनाकाल में भी 85 क्विंटल चावल वितरण किया
था. अपने कोषाध्यक्ष की मृत्यु के उपरांत आज तक उनके बच्चों को
पढ़ा रही
है. एक जनवरी की घटना से कमेटी अत्यंत दुखी है. हमलोग सभी परिवारों से जाकर
मिलेंगे. [wpse_comments_template]