- सफाई व्यवस्था भी होगी दुरुस्त, बदले जाएंगे ठेकेदार
- 7 जोन में बांटा गया निगम के वार्डों को, निकला टेंडर
Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर शहरी क्षेत्र में गर्मी में होने वाले पेयजल संकट को दूर करने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है. नगर निगम के वार्डों का सर्वे कराया जा रहा है और ऐसे वार्डों की पहचान की जा रही है जहां ज्यादा जल संकट हैं. जानकारी देते हुए नगर निगम के प्रशासक आलोक कुमार ने बताया कि उन्होंने जल संकट वाले वार्डों की पहचान करने के लिए सर्वे शुरू किया है.
इसे भी पढ़ें : लातेहार : निकाली गयी लोकतंत्र बचाओ यात्रा, निशाने पर मोदी सरकार
इसमें सर्वेयर को रेड-एलो और ग्रीन जोन में चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है. जहां ज्यादा जल संकट उस वार्ड को रेड, जहां आंशिक संकट वो एलो और जहां जल संकट नहीं वो ग्रीन जोन कहलायेंगे. वार्डों को इन्हीं 3 जोन में बांटकर गर्मी में नगर निगम टैंकर से जलापूर्ति की रणनीति बना रही है. उन्होंने बताया कि निगम अपने संसाधनों के साथ जरूरत पड़ने पर बाहर से हायर कर भी जल संकट से निबटने की तैयारी कर रही है. वाहीन प्रशासक ने बताया कि अब नगर निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त होगी.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : आश्रितों को नहीं मिली नौकरी, झमाडा कार्यालय में प्रदर्शन
इसके लिए उन्होंने वर्तमान संवेदके को बदलने का निर्णय लिया है. कुल 35 वार्ड को 7 जोन में बांटा गया है और सभी के लिए अलग अलग संवेदक का चयन टेंडर के माध्यम से किया जा रहा है. बता दें कि निगम में 2020 से एक ही संवेदक को बारंबार एक्सटेंशन देकर सफाई कार्य करवाया जा रहा है. जिनकी सेवा संतोषजनक नहीं है. वार्डों में नियमित सफाई नहीं हो रही है, कई वार्ड तो नरक में तब्दील हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : आश्रितों को नहीं मिली नौकरी, झमाडा कार्यालय में प्रदर्शन
आदित्यपुर : रोजगार मेला में 235 अभ्यर्थियों को किया गया शॉर्टलिस्ट
Adityapur (Sanjeev Mehta) : गुरुवार को सरायकेला रोजगार मेला में 235 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. अभ्यर्थियों को पंप ऑपरेटर, अमोनिया गैस यूनिट ऑपरेटर, इंजीनियरिंग ट्रेनी, एचआर ट्रेनी, क्वालिटी इंस्पेक्टर, ऐस्टीमेशन इंजीनियर, सीएनसी मेंटिनेस मैनेजर, सर्विस एडवाइजर, बॉडी शॉप एडवाइजर, पार्ट्स मैनेजर, वारंटी इंचार्ज, सेल्स कंसलटेंट, सीनियर अकाउंटेंट, इंश्योरेंस एडवाइजर, वेल्डर, गैस कटर, इलेक्ट्रीशियन, सेफ्टी ऑफिसर, रेगुलर फील्ड एग्जीक्यूटिव, कारपेंटर, टेक्नीशियन, बैक ऑफिस एग्जीक्यूटिव एवं मोबिलाइजेशन मैनेजर जैसे विभिन्न पदों पर नियुक्ति का ऑफर मिला है.
इसे भी पढ़ें : लातेहार : निकाली गयी लोकतंत्र बचाओ यात्रा, निशाने पर मोदी सरकार
अभ्यर्थियों का चयन जानेमाने औद्योगिक घरानों मसलन रामकृष्ण फोर्जिंगस लिमिटिड, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज, बीके स्टील, ब्रेक्स इंडिया, सिंघानिया फ्यूचर प्राइवेट लिमिटेड, एलआईसी ऑफ़ इंडिया, युवा शक्ति फाउंडेशन, छवि कंस्ट्रक्शन, देलहीवेरी प्राइवेट लिमिटेड, यूनिवर्सल कंस्ट्रक्शन, श्री राम ऑटोमोबाइल्स एवं इंवॉल्यूट स्किल अकैडमी प्राइवेट लिमिटेड ने किया है. बता दें कि झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 के तहत किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : प्रतिबंधित थाई मांगुर के व्यवसाय को लेकर 2 गुट आमने-सामने, 3 लोग हिरासत में
गुरुवार को जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, सरायकेला में आयोजित रोजगार मेला में कोल्हान के तीनों जिले के बेरोजगार युवाओं की नियुक्ति की गई है. इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि रोजगार मेला में रामकृष्ण फोर्जिंगस लिमिटिड, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज, बीके स्टील, ब्रेक्स इंडिया, सिंघानिया फ्यूचर प्राइवेट लिमिटेड, एलआईसी ऑफ़ इंडिया, युवा शक्ति फाउंडेशन, छवि कंस्ट्रक्शन, देलहीवेरी प्राइवेट लिमिटेड, यूनिवर्सल कंस्ट्रक्शन, श्री राम ऑटोमोबाइल्स एवं इंवॉल्यूट स्किल अकैडमी प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से पंप ऑपरेटर, अमोनिया गैस यूनिट ऑपरेटर, इंजीनियरिंग ट्रेनी, एचआर ट्रेनी, क्वालिटी इंस्पेक्टर, ऐस्टीमेशन इंजीनियर, सीएनसी मेंटिनेस मैनेजर, सर्विस एडवाइजर, बॉडी शॉप एडवाइजर, पार्ट्स मैनेजर, वारंटी इंचार्ज, सेल्स कंसलटेंट, सीनियर अकाउंटेंट, इंश्योरेंस एडवाइजर, वेल्डर, गैस कटर, इलेक्ट्रीशियन, सेफ्टी ऑफिसर, रेगुलर फील्ड एग्जीक्यूटिव, कारपेंटर, टेक्नीशियन, बैक ऑफिस एग्जीक्यूटिव एवं मोबिलाइजेशन मैनेजर सहित विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया है.
इसे भी पढ़ें : CGL परीक्षा संपन्न कराने वाली एजेंसी सतवत इन्फो सोल प्राइवेट लिमिटेड को हाईकोर्ट से झटका
उन्होंने बताया कि जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, सरायकेला के सौजन्य से नियमित रूप से रोजगार शिविर एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है. उन्होंने रोजगार की तलाश कर रहे जिले के सभी व्यक्तियों से आह्वान किया कि भविष्य में भी रोजगार मेला एवं भर्ती कैंप में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार के अवसर प्राप्त करें. रोजगार की पूरी प्रक्रिया पूर्णता निशुल्क है. रोजगार मेला में वाईपी रवि प्रकाश सिंह सहित जिला नियोजनालय के कर्मी सुरेंद्र रजक, सुजीत सरदार व अन्य एवं संबंधित संस्थानों के एचआर मैनेजर उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : आश्रितों को नहीं मिली नौकरी, झमाडा कार्यालय में प्रदर्शन
Leave a Reply