Adityapur (Sanjeev Mehta) : वेतनमान को लेकर होमगार्ड के जवान 15 मई को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. होमगार्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश पूर्ति ने कहा कि मुख्यमंत्री अपना वादा भूल गए हैं. इस बात से आक्रोशित राज्यभर के होमगार्ड जवान आगामी 15 मई को रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास का घेराव झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रवि मुखर्जी के नेतृत्व में करेंगे. आंदोलन को सफल बनाने के लिए गुरुवार को होमगार्ड के जवानों की बैठक एनआईटी परिसर में हुई. होमगार्ड जवानों ने समान काम समान वेतन लागू करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : तेज बारिश व ओलावृष्टि से मौसम हुआ सुहाना
बिहार के तर्ज पर झारखंड सरकार गृहरक्षकों को आरक्षी के समतुल्य भत्ता दे
इस संबंध में जवानों ने मुख्यमंत्री के साथ-साथ मुख्य सचिव, अपर पुलिस महानिदेशक और डीसी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में बताया कि रांची हाईकोर्ट ने गृहरक्षकों को सर्वोच्च न्यायालय के पारित आदेश के आलोक में पुलिस आरक्षी के समतुल्य न्यूनतम वेतन राज्य के गृहरक्षकों को देने का आदेश दिया है. यह आदेश 12 जनवरी 2023 को ही जारी किया गया था लेकिन अभी तक इस आदेश के आलोक में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जवानों ने कहा की बिहार की तर्ज पर झारखंड सरकार तत्काल गृहरक्षकों को भी आरक्षी के समतुल्य कर्तव्य भत्ता दे.
इसे भी पढ़ें : डुमरिया : उप प्रमुख की पहल पर धोलाबेड़ा सबर टोला के जल मीनार की हुई मरम्मत, मिली राहत
चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की थी घोषणा
बैठक में मौजूद सरायकेला-खरसवां होमगार्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश पूर्ति ने बताया कि चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की थी कि झारखंड के होमगार्ड जवानों को बिहार के तर्ज पर वेतनमान और सुविधाएं दी जाएगी. परंतु मुख्यमंत्री अपने वादे को भूल गए हैं. अब उनके आवास का घेराव कर उन्हें याद दिलाने का काम राज्यभर के होमगार्ड के जवान करेंगे.
Leave a Reply