Adityapur (Sanjeev Mehta) : 19 अप्रैल को रिहायशी क्षेत्र में 5 घंटे और इंडस्ट्रियल एरिया में 3 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. जानकारी देते हुए कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद ने बताया कि विद्युत शक्ति उपकेंद्र आदित्यपुर कल्पनापुरी फीडर में 11 केवी फीडर नंबर 1 में पावर ट्रांसफार्मर चढ़ाने के कारण फीडर 1 और 2 में विद्युत आपूर्ति सुबह 06.00 बजे से 11.00 बजे तक बाधित रहेगी. इस वजह से हरिओम नगर, नगीना पूरी, 6 एलएफ, 7 एलएफ, दिंदली बस्ती, एमआईजी फ्लैट, थाना रोड, कल्पनापुरी, एस टाइप, एम टाइप, आई टाइप, आदित्यपुर बस्ती, आदित्यपुर बाजार आदि रिहाइशी इलाकों में 5 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. जबकि विद्युत शक्ति उपकेंद्र आदित्यपुर 1 के 11 केवी कांड्रा फीडर लाइन मरम्मती तथा रखरखाव कार्य के कारण फीडर में विद्युत आपूर्ति सुबह 06:00 बजे से 09:00 बजे तक 3 घंटे विद्युत बाधित रहेगी. इससे औद्योगिक क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी.
इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी : पूर्व विधायक सह समाजसेवी स्व. मुकुंद राम तांती की 18वीं पुण्यतिथि मनाई गई
Leave a Reply