: प्रतियोगी परीक्षाओं के किताबों का किया गया वितरण
पुरेंद्र नारायण ने परिचय प्राप्त किया
[caption id="attachment_732466" align="alignnone" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> परिचय प्राप्त करते पुरेन्द्र.[/caption] मैच की विजेता टीम डीआर पार्क, रांची रही जबकि उपविजेता एफसी कुचाई एवं तृतीय स्थान पर बीएससी यंग बॉयज, चतुर्थ स्थान पर टीम गुनगुन सपोर्टिंग रही. साथ ही मैन ऑफ द मैच सरफरोज तथा बेस्ट गोलकीपर नेगरो चुने गए. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने टीमों से मिलकर परिचय प्राप्त किया एवं टीमों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि फुटबॉल खेल हमें जीवन में टीम भावना के साथ काम करने की सीख देता है, तभी जाकर हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-distribution-of-books-for-competitive-exams/">आदित्यपुर
: प्रतियोगी परीक्षाओं के किताबों का किया गया वितरण
आभार प्रकट किया गया
उन्होंने कहा कि खेल में सिर्फ हम जीतते हैं या फिर सीखते हैं. खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने में झामुमो नेता परमेश्वर प्रधान, पंचू प्रधान, कांग्रेस नेता खिरोद सरदार, समाजसेवी राजू सरदार, संस्था के संस्थापक लखींद्र कालुंडीया, सचिव सोनू बोदरा, महिला समिति के अध्यक्ष सीता पूर्ति, उपाध्यक्ष तुलसी टुडू, अनीता सवैया, जेमा सोय शामिल रही. कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह में सभी अतिथियों के द्वारा विजेता टीमों को शील्ड एवं नगद राशि प्रदान किया गया. कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी के सहयोग के लिए लखींद्र कालुंडिया ने आभार प्रकट किया. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-middle-aged-man-dies-due-to-lightning-in-parsudih/">जमशेदपुर: परसुडीह में वज्रपात से अधेड़ की मौत [wpse_comments_template]