Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर नगर निगम में स्ट्रीट लाइट का हाल बुरा है. यहां जहां 80 फीसदी बिजली के पोल पर स्ट्रीट लाइट लगाए गए हैं, वहीं लगे हुए स्ट्रीट लाइटों में 60 फीसदी ही जलते हैं. जबकि 40 फीसदी स्ट्रीट लाइट बेकार पड़े हैं. इस बात की सच्चाई देर शाम सड़कों पर औचक निरीक्षण में पाई गई है. एक आदर्श नगर निगम के लिए यह उचित नहीं जान पड़ता है. हालांकि समय-समय पर लाइट मिस्त्री वार्डों में भ्रमण करते हैं लेकिन वे मामूली रूप से खराब लाइट को ठीक कर चले जाते हैं, जहां लाइट खराब होता है उसे बदलने का कार्य नहीं करते हैं लिहाजा लाइट वर्षों से खराब पड़ा रहता है.
इसे भी पढ़ें :किरीबुरु : नोवामुंडी बस और ट्रेलर में टक्कर, बाल-बाल बचे यात्री
21 पोल के लाइट नहीं जल रहे हैं
नगर निगम का सबसे रिहायशी इलाका वाला वार्ड 17 में स्ट्रीट लाइट का बुरा हाल है. यहां 5 बड़े नर्सिंग होम हैं जिनमें तकरीबन 25-25 बेड मौजूद हैं. 25 के करीब बहुमंजिला अपार्टमेंट्स हैं. आबादी करीब 20 हजार से अधिक हैं. इस वार्ड के एमपी टावर से नगीनापुरी होकर हरिओम नगर और हरिओम नगर से आकाशवाणी मोड़ तक करीब ढाई किलोमीटर के निरीक्षण में पाया गया कि इस एरिया में 47 बिजली के पोल हैं. जिनमें 36 पोल पर स्ट्रीट लाइट लगे मिले, लेकिन लगे हुए स्ट्रीट लाइटों में 21 पोल के लाइट नहीं जल रहे हैं. आसपास के लोगों से पूछे जाने पर बताया गया कि स्ट्रीट लाइटों की समय समय पर रिपेयरिंग कराई जाती है, लेकिन एक महीने में ही दोबारा खराब हो जाती है, जिससे स्ट्रीट लाइट लगे होने के बावजूद सड़कें अंधकार में डूबी रहती है.
इसे भी पढ़ें :किरीबुरु : सारंडा के रांगरिंग डैम क्षेत्र में हाथियों से ग्रामीण व मेघाहातुबुरु के सेलकर्मी भयभीत
क्या कहती हैं पूर्व पार्षद
वार्ड 17 की पूर्व पार्षद नीतू शर्मा बताती हैं कि उनके वार्ड में करीब 300 विद्युत के पोल हैं, जिनमें से 225 पोलों पर नगर निगम के द्वारा पहले सोडियम वेपर लाइट लगी फिर दोबारा एलईडी लाइट लगवाई गई है. बाकी पोलों पर भी स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन किसी वजह से लाइट नहीं लगी, अब तो हमलोगों का कार्यकाल भी समाप्त हो चुका है. जहां तक लाइट खराब होने का प्रश्न है तो वह हर महीने मिस्त्री बुलाकर ठीक कराया जाता है लेकिन पुनः बिगड़ जाता है. यह प्रक्रिया निरंतर जारी है. कुछ लोगों की भी कमजोरी है कि वे समय पर जलाते बुझाते नहीं हैं जिसके वजह से भी लाइटें खराब होती रहती है.
इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा : 24 घंटा में सांसद ने विद्युत विभाग से दिलवाया नया ट्रांसफार्मर
Leave a Reply