Search

आदित्यपुर : "योगा फॉर लाइफ-योगा फॉर नेचर" कार्यक्रम में शामिल हुए प्रधान जिला जज

Adityapur (Sanjeev Mehta) : बुधवार को योग प्रशिक्षण शिविर "योगा फॉर लाइफ-योगा फॉर नेचर" कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान जिला जज विजय कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. यह कार्यक्रम अग्रसेन भवन सरायकेला (धर्मशाला) में आयोजित किया गया. इसका आयोजन संत कबीर सेवा संस्थान गम्हरिया, गुरुकुल सैनिक, फिजिकल टीचर ट्रेनिंग कॉलेज हरदला एवं महर्षि पतंजलि योग एवं प्राकृत चिकित्सा परिषद, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. यह कार्यक्रम योगगुरु दिग्विजय भारत द्वारा 30 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर के तहत आयोजित किया गया है. [caption id="attachment_606523" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/04/Adityapur-Yoga-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> "योगा फॉर लाइफ-योगा फॉर नेचर" कार्यक्रम में योगा करते लोग.[/caption] इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-municipal-council-issued-helpline-number-to-diagnose-problems-related-to-water-supply/">चाईबासा

: नगर परिषद ने जलापूर्ति से जुड़ी समस्याओं के निदान को हेल्पलाइन नंबर किया जारी

योग गुरु द्वारा यह आयोजन बहुत ही सुंदर पहल है

शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, योग गुरु दिग्विजय भारत एवं अरुण सेकसरिया भी मौजूद रहे. प्रधान जिला जज विजय कुमार ने कहा कि बड़े शहरों में योग के प्रति लोगों में जागरूकता अच्छी है, लेकिन सरायकेला जैसे छोटे जगहों में इसकी कमी है. ऐसे में इस तरह के शिविर का आयोजन योग गुरु दिग्विजय भारत द्वारा आयोजित किया जाना बहुत ही सुंदर पहल है. आने वाले समय में जिले के हर क्षेत्र के लोग योग से लाभान्वित होंगे. योग मनुष्य की जरूरत है अपनी दिनचर्या के 24 घंटे में हम एक घंटा योग के लिए दें तो हमारा शरीर स्वस्थ्य और जीवन व सुखमय बीतेगा. इसे भी पढ़ें : चौपारण">https://lagatar.in/chauparan-inauguration-of-nine-day-mahayagya-with-kalash-yatra-crowd-of-devotees-gathered/">चौपारण

: कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ, भक्तों का उमड़ा जनसैलाब

मनोज चौधरी ने योग गुरु की प्रशंसा की

वंदना कुमारी ने नारी समाज को योग से जुड़ने का संदेश दिया. मनोज चौधरी ने योग गुरु दिग्विजय भारत का प्रकृति और योग के प्रति योगदान की प्रशंसा की. योग गुरु भारत ने कहा कि इस योग शिविर के आयोजन के पीछे लोगों के अच्छे स्वास्थ्य तथा उनका जीवन पर्यावरण अनुकूल बनाना ही मुख्य उद्देश्य है. मौके पर प्रीति महतो, सरोज सेकसरिया, रेखा सेकसरिया, रूपा पति, पिंकी मोदक, शिल्पा सामल, इंदर अग्रवाल, अनीता सेकसरिया, संजय सेकसरिया, सोनाली सामल, रेखा सामल, आशा अग्रवाल, संगीता चौधरी आदि मौजूद रहे. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp