- निजी कार से जमशेदपुर से जा रहे थे मुजफरपुर
Adityapur (Sanjeev Mehta) : अपने पैतृक गांव मुजफ्फरपुर जा रहे सरायकेला-खरसावां के सेवानिवृत्त श्रम अधीक्षक राकेश सिन्हा कोडरमा घाटी में हुई सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे हैं. वे मारुति रिट्ज कार से जमशेदपुर से मुजफ्फरपुर जा रहे थे. राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गाड़ी में आगे वे और ड्राइवर बैठे थे. पीछे की सीट पर उनके परिवार के सदस्य बैठे थे. कोडरमा घाटी में बिहार सीमा के पास देहूरी गांव के पास जो झारखंड क्षेत्र में आता है के पास एक ब्लाइंड मोड़ पर बिहार शरीफ से हजारीबाग जाने वाली बस विष्णु रथ ने एक ट्रक को गलत साइड से ओवरटेक करते हुए सीधे मेरे कार में टक्कर मार दी.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं होने पर गड्ढों में रोपा धान
सीधी टक्कर से मेरी गाड़ी चूर-चूर हो गई. सौभाग्य से हम लोग मरने से बच गए. हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस ने हम लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला. हमें तो विश्वास ही नहीं हो रहा था कि हम लोग जिंदा बच गए हैं. उन्होंने बताया कि वे अपने कुल देवी-देवताओं की पूजा करने जा रहे थे. रविवार की सुबह ही वे लोग जमशेदपुर से घर जाने के लिए निकले थे. उन्होंने बताया कि कोडरमा के मारुति कंपनी के हिमांशु और उनके सहयोगियों ने हमारी मदद की और हमें सुरक्षित मुजफ्फरपुर भेजवाया. हम सुरक्षित घर पहुंच गए हैं.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : सड़क पर काफी कम ऊंचाई से गुजरे बिजली के तार दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण
Leave a Reply