Search

आदित्यपुर : एससी- एसटी- ओबीसी समन्वय समिति ने मनाई संत गाडगे जयंती

  • स्वच्छता के जनक संत गाडगे को भारत रत्न मिलनी चाहिए : राही
Adityapur (Sanjeev Mehta) : एससी- एसटी- ओबीसी समन्वय समिति ने मनाई संत गाडगे जयंती आदित्यपुर के तत्वाधान में आदित्यपुर अंबेडकर चौक पर स्वच्छता के जनक एवम मानव सेवा के महा मानव संत गाडगे की 147वीं जयंती मनाई गई. जयंती सभा की अध्यक्षता पूर्व डीएसपी सरयू पासवान ने किया. कार्यक्रम में राजद नेत्री शारदा देवी ने कहा की संत गाडगे बाबा ने स्वच्छता और शिक्षा के लिए कार्य किए, जो समाज के लिए अनुकरणीय है. उन्होंने कहां की दिनांक 25.02.2024 को संत गाडगे की शोभायात्रा गोपाल मैदान से निकली जाएगी. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-tusk-elephant-reached-new-camp-temple-early-in-the-morning/">किरीबुरु

: दंतैल हाथी अहले सुबह न्यू कैंप मंदिर पहुंचा
सभी साथी उसमे भाग लेकर एक जुटता का भागीदार बनेंगे. समाज सेवी आर पी राही ने संत गाडगे ने कहा कि स्वच्छता के जनक संत गाडगे को भारत रत्न मिलनी चाहिए. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व पार्षद पांड़ी मुखी, समाज सेवी देव प्रकाश देवता, दुर्गा राम बैठा, कमलेश दास, यदुनंदन राम, भरत राम, समाज सेवी फुलेश्वर साहू, मनोज रजक, वीरेंद्र रजक, सुबिमल मैती, सुरेश रजक, पिंकी देवी, सूरज रजक, मदन रजक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन पूनम देवी ने किया. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp