Adityapur (Sanjeev Mehta) : कड़ी धूप और 42 डिग्री तापमान के बीच आदित्यपुर बस्ती के लोग पीने की समस्या से जूझ रहे हैं. यहां नगर निगम ने एचवाईडीटी (डीप बोरिंग प्लांट) की सुविधा दी है लेकिन एक सप्ताह पूर्व चोरों ने डीप बोरिंग का पाइप ही काटकर ले गए हैं. डीप बोरिंग प्लांट का पाइप चोरों द्वारा काटकर ले जाने की वजह से पिछले एक सप्ताह से पानी की समस्या से जूझ रहे आदित्यपुर बस्ती ए रोड के लोग.
इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा : एनएच 18 के किनारे निर्मित शौचालय खंडहर में हो रहा तब्दील
बोरिंग को ठीक कराने का दिया अल्टीमेटम दिया

ऐसे में नगर निगम टैंकर भेजकर यहां के लोगों की प्यास बुझा रही है. बता दें कि इस रोड में करीब 2000 परिवार रहते हैं. जिनके लिए डीप बोरिंग प्लांट ही प्यास बुझाने का एकमात्र साधन है, क्योंकि इस रोड में जलापूर्ति पाइप लाइन होने के बावजूद यहां पाइप लाइन में पानी नहीं आ रहा है. इस रोड में रहनेवाले आदिवासी महासभा के नायके बाबा दीकूराम मांझी कहते हैं कि पाइप लाइन जलापूर्ति शून्य होने की वजह से इस रोड के 2000 परिवारों को पेयजल की भारी किल्लत से जूझना पड़ रहा है. ये बताते हैं कि वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में कराया गया डीप बोरिंग आये दिन गड़बड़ियों का शिकार होता रहता है जिससे पेयजल की समस्या स्थायी बन चुकी है. उन्होंने स्थानीय पार्षद को डीप बोरिंग को ठीक कराने का अल्टीमेटम दिया है पार्षद का कहना है अब मैं पार्षद नहीं रही, ऐसे में उन्होंने नगर निगम के जबावदेह अधिकारी को सूचना देकर डीप बोरिंग दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है, लेकिन एक सप्ताह से यह बेकार ही पड़ा है और लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :चाईबासा : कोल्हान विवि का उर्दू विभाग विभागाध्यक्ष विहिन, गेस्ट शिक्षकों के भरोसे उच्च शिक्षा