Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में जरूरतमंदों के लिए की जा रही टैंकर से जलापूर्ति में मोटर से पानी भरने की शिकायत मिलने पर अपर नगर आयुक्त ने जेई रितेश कुमार की जमकर क्लास लगाई. दरअसल उन्हें शिकायत मिली थी कि वार्ड 17 में कुछ प्रभावशाली लोग जो पूर्व में सरकारी पदाधिकारी रह चुके हैं वे धौंस दिखाकर जबरन टैंकर में मोटर लगाकर अपनी छत की टंकी में पानी रिफलिंग कर ले रहे हैं. इसकी वजह से आम जरूरतमंद लोगों को पीने तक का पानी नहीं मिल पा रहा है. इस शिकायत पर अपर नगर आयुक्त ने जब जेई से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि दो पूर्व पदाधिकारी ऐसा कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :घाटशिला : श्री श्याम का वार्षिक महोत्सव 28 मई को मऊभंडार में
सार्वजनिक स्थान टैंकर लगाने का निर्देश
इस पर अपर नगर आयुक्त आग बबूला हो गए और कहा कि टैंकर से जलापूर्ति आम लोगों के लिए की जा रही है किसी खास पदाधिकारी या आला अफसरों के लिए नहीं. उन्होंने कहा कि अब न तो वार्ड पार्षद न हीं किसी मेयर और डिप्टी मेयर के कहने पर बल्कि सार्वजनिक स्थान चिन्हित कर टैंकर लगाएं और वहां से लाइन लगाकर समान रूप से जल वितरण करें. उन्होंने कहा कि दोबारा ऐसी सूचना मिली तो वे किसी को नहीं बख्शेंगे.
Leave a Reply