Adityapur (Sanjeev Mehta) : गुरुवार को एक्सआईटीई कॉलेज गम्हरिया में एक प्रेसवार्ता रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज मिश्रा की अध्यक्षता में हुई. प्रेस वार्ता में “रोटीबैंक” के संचालन का निर्णय लिया गया. प्रो. अमित चतुर्वेदी ने रोटी बैंक से संबंधित अनुभव, कौशल और मूल्यों की जानकारी दी. मनोज मिश्रा ने भूख उन्मूलन और कुपोषण के महत्व की बातें बताई.
इसे भी पढ़ें : कोडरमा: मंत्री बादल पत्रलेख की मदद से जरुरतमंदों को दिया गया आर्थिक सहायता राशि
कार्यक्रम में तृतीय वर्ष के छात्र एवं प्राध्यापक रहे मौजूद
कार्यक्रम में तृतीय वर्ष के छात्रों तथा महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने सक्रिय रूप से मौजूद रहे. उप प्राचार्य फादर मुक्ति, ब्रदर अमलराज, डॉ. संचिता घोष चौधरी, डॉ. पार्थ प्रिया दास, प्रो. सुष्मिता चौधरी सेन, डॉ. राजेश राणा, डॉ. प्रमोद सिंह, प्रो. शालूकांत, प्रो. अकिंचन, प्रो. महुआ डे, प्रो. निशित सिंह, प्रो. शैलेश कुमार दुबे, डॉ. राधा महली और नवल नारायण चौधरी ने रोटी बैंक के संचालन में हिस्सेदारी निभाने का निर्णय लिया.
Leave a Reply