Search

आदित्यपुर: आशियाना के पास सालडीह बस्ती में युवक मैच खेलकर आया और आत्महत्या कर ली

[caption id="attachment_169024" align="aligncenter" width="172"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/vikash-172x300.jpg"

alt="" width="172" height="300" /> विकास सिंह. File Photo[/caption] Adityapur : आदित्यपुर में आशियाना के समीप सालडीह बस्ती में रहने वाले युवक विकास सिंह ने रविवार की दोपहर करीब दो बजे घर पर ही आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के अनुसार आत्महत्या के एक घंटे पहले विकास सकुशल घर की और मैच खेलकर वापस आ रहा था जिसके बाद वह अपने घर के आस पास टहल रहा था. पानी पीकर वह एक रूम में घुसा जहां उसने एस्बेस्टस की पाइप और चुन्नी के सहारे आत्महत्या करने की कोशिश की. जैसे ही उसके कमरे से परिजनों को आवाज सुनाई दी, परिजन पहुंचे और उसे फंदे से उतारकर तुरंत टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचे. जहां विकास को मृत घोषित कर दिया गया. फिलहाल स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को शव सौंपा जाएगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि विकास काफ़ी अच्छा लड़का था. विकास तीन भाई है तीनों भाई मिलकर नोवांता होटल के सामने ओम सांई स्टोर नामक दुकान चलाकर घर का खर्च चलाते थे. परिजनों को समझ नहीं आ रहा है कि विकास ने आत्महत्या क्यों की. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp