Search

जमशेदपुर में काेरोना के ओमि‍क्रोन वैरिएंट को लेकर प्रशासन सतर्क, विदेश से आने वालों पर पैनी नजर

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/covid19-1-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> Jamshedpur :दुनियाभर में हर दिन ओमिक्रॉन के नये मामले सामने आ रहे हैं. भारत में भी कोरोना के इस नये वैरिएंट का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. इस नए वैरिएंट को लेकर सरकार की एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. विदेश से आने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है. इस संबंध में विशेष शाखा ने जमशेदपुर सहित सभी जिलों को पत्र भेजकर विदेश से आने वालों की स्वास्थ्य जांच पर जोर दिया है. जिससे झारखंड में कोरोना के नए वैरिएंट से पीड़ित का तुरंत पता चल सके. इस संबंध में विशेष शाखा के पुलिस अधीक्षक ने जमशेदपुर जिला प्रशासन को विदेश से आने वाले विदेशी नागरिक, एनआरआई (अप्रवासी भारतीय ) की सूची भेजकआर वश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया है. विशेष शाखा के एसपी ने गृह मंत्रालय की ओर से जारी छह दिसंबर के आदेश का भी हवाला दिया है. जिसमें कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर लोगों को सतर्क रहने के साथ-साथ आगाह किया गया है.

विदेश से आनेवालों की पहचान कर कोरोना जांच का निर्देश

विशेष शाखा का पत्र मिलने के बाद जिला प्रशासन की ओर से विदेश से आनेवालों की पहचान कर कोरोना जांच करने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में एडीएम (लॉ एंंड ऑर्डर) एनके लाल ने बताया कि विशेष शाखा की ओर से विदेश से आने वालों की सूची भेजे जाने के बाद इसकी जानकारी सिविल सर्जन को देकर सभी की स्वास्थ्य जांच कराने का निर्देश दिया गया है.

दिसंबर में आने वालों की सूची के हिसाब से की जा रही कार्रवाई

कोरोना को लेकर जिले में बनी सर्विलांस टीम के नोडल पदाधिकारी डॉ. अशद ने बताया कि विदेश से आने वालों की नियमित ट्रेसिंग की जा रही है. नवंबर माह में कुल 417 विदेशी एवं एनआरआई के जमशेदपुर आने की सूचना मिली है, जिनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग करते हुए कोरोना की जांच की जा रही है. दिसंबर में आने वालों की भी उपलब्‍ध सूची के हिसाब से कार्रवाई की जा रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp