Koderma: स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत लॉकडाउन लागू है. इसमें अनावश्यक दुकानों के खोलने पर मनाही है. इस नियम का उल्लंघन करने पर मंगलवार को प्रशासन ने दो दुकानों पर कार्रवाई की. मामला सतगावां प्रखंड के सतगावां का है. लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रखकर कपड़ा और चप्पल दुकान चलाने के आरोप में बीडीओ और थाना प्रभारी ने दो दुकानों को अगले आदेश तक सील कर दिया है.
निरीक्षण पर निकले थे बीडीओ
इस दौरान उन्होंने विभागीय कार्रवाई करने की बात भी कही. बता दें कि बीडीओ बैद्यनाथ उरांव निरीक्षण के लिए निकले थे. इस बीच उन्होंने इन दुकानों को खुला पाया. दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया. प्रशासन की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.