Search

कोरोना पर प्रशासन सख्तः फिरायालाल, जलजोगा, एम बाजार सील

Ranchi: डीसी के आदेश के बाद एसडीओ सदर समीरा एस और संबंधित मैजिस्ट्रेट सहित पुलिस बल ने अलबर्ट एक्का चौक से लेकर डेली मार्किट की दुकानों- प्रतिष्ठानों, मॉल्स की जांच की. इसके तहत कई बड़े दुकानों में जांच के दौरान प्रतिष्ठान के मालिक और कर्मचारियों सहित ग्राहकों द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते पाया गया. इसमें कई बड़े दुकानों और प्रतिष्ठानों को सील कर दिया गया है. जिसमें फिरायालाल, जलजोगा, एम बाजार मुख्य रूप से शामिल हैं.

रांची डीसी ने जारी किया आदेश

राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंगलवार को रांची डीसी ने अनुमंडल पदाधिकारी, सदर और नगर पुलिस अधीक्षक को शहर की दुकानों, बाजारों, मॉल, क्लब, रेस्टोरेंट, कोचिंग संस्थाएं आदि जगहों पर सख्ती से कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. पत्र जारी करते हुए डीसी ने कहा है कि वर्तमान में रांची में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसपर तुरंत रोकथाम लगाने की जरूरत है.

दुकानों और मॉल्स में प्रशासनिक टीम करेगी जांच

  • दुकानों और मॉल्स में कर्मचारियों और ग्राहकों ने मास्क लगाया है या नहीं इसकी जांच की जाएगी, साथ ही दोषी पाये जाने पर लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.
  • इन स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना जरूरी होगा.
  • प्रशासनिक टीम को यह सुनिश्चित करना है कि सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के नियम का पालन किया जा रहा है या नहीं.

कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन, हुई कार्रवाई

कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन करने के लिए किया गया है.  इंसिडेंट कमांडर ने पारस हॉस्पिटल के प्रबंधक को शोकॉज भेजा है. हॉस्पिटल को यह नोटिस कोविड मरीजों की स्थिति के बारे में लापरवाही बरते जाने की जानकारी मिलने के बाद दिया गया.

डीसी ने अभी पदाधिकारियों को दिया निर्देश

रांची में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. इसपर नियंत्रण पाने के लिए डीसी छवि रंजन के निर्देशानुसार मंगलवार को रांची जिला में सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने स्तर से कोरोनावायरस के उल्लंघन के संबंध में हर जरूरी कार्रवाई का निर्देश दिया.

सिटी बस, ई-रिक्शा सहित वाहनों की हुई चेकिंग, काटे गए चालान

इसके तहत जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश ने जगह-जगह मास्क चेकिंग अभियान चलाया. यह अभियान उन्होंने लालपुर, किशोरी यादव चौक, खादगढ़ा बस स्टैंड कांटाटोली, सरकारी बस डिपो आदि में चलाया. इस दौरान उन्होंने 124 वाहनों की भी चेकिंग की. पप्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर 9 ऑटो चालकों से 4500 रुपये का फाइन भी काटा गया. इसके साथ ही अवसर पर उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वे निर्धारित संख्या में ही ऑटो में बैठे. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क का प्रयोग जरूरी तौर पर करने की अपील की. https://english.lagatar.in/two-ias-officers-transferred-see-update-here/46262/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp