कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन पर कार्रवाई को मजबूर होगा प्रशासन, एसडीएम ने चेताया

Jamshedpur : आगामी दुर्गा पूजा को लेकर सोमवार को धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीणा ने गोलमुरी, गोविंदपुर एवं टेल्को थाना क्षेत्र की दुर्गा पूजा कमिटियों के साथ अलग-अलग बैठक की. सभी बैठकें थाना परिसर में र्हुइं. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी (धालभूम) ने सभी पूजा कमिटियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि दुर्गा पूजा को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करना होगा. उन्होंने सभी कमिटियों को सरकार की ओऱ से जारी 15 सूत्री गाइडलाइन के बारे में बताया. कहा कि इसका हर हाल में पालन करना होगा. जो कमिटी गाइडलाइन का पालन नहीं करेगी, उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रशासन मजबूर होगा. इस दौरान उन्होंने कोरोना की संभावित तीसरी लहर से भी लोगों को आगाह करते हुए सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपनी स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए त्योहार मनायें.
Leave a Comment