-जबतक महाविद्यालय का एफलिएशन फिरसे नहीं होगा बहाल, तबतक जारी रहेगा छात्रों का आंदोलन Ranchi : राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, कांके के मुख्य गेट के सामने छात्र धरना पर बैठ गये. शुक्रवार को संस्थान खुलते ही छात्रों ने आंदोलन शुरू कर दिया. छ़ात्रों का कहना है कि संस्थान का एफलिएशन रद्द हो गया है. ऐसे में सैकड़ों छात्रों का भविष्य खराब हो जाएगा. सरकार से जबतक यह आश्वासन नहीं मिलता है कि संस्थान का एफलिएशन जल्द बहाल होगा, तबतक धरना जारी रहेगा. हम सभी छात्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव राजीव वरूण एक्का, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह व ओएसडी सुनील श्रीवास्तव से मिले. राजभवन को भी पत्र के माध्यम से छात्रों की परेशानी से अवगत कराया गया. मगर कुछ नहीं हुआ. तब आंदोलन का निर्णय छात्रों ने लिया है. छात्रों ने बताया कि राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की मान्यता नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन एनसीटीई के द्वारा रद्द कर दी गयी है. इसके बावजूद इस संस्थान में वर्ष 2020-21 सत्र के लिए 94 नामांकन ले लिया गया. एफलिएशन रद्द होने के बाद भी छात्रों का चयन तथा नामांकन इस कॉलेज में हुआ, जो बेहद गंभीर है. और सभी छात्र मानसिक उत्पीड़न का शिकार हो रहे हैं. पैसा के साथ-साथ समय भी नष्ट हो रहा है. इसलिए हम सभी छात्र हर विभाग दौड़े, मुख्यमंत्री से मिले. जब कहीं से कुछ नहीं हुआ, तब छात्रों ने संवैधानिक दायरे में शांतिपूर्वक रहकर कॉलेज में अनिश्चित काल तक तालाबंदी करने का निर्णय लिया. इसे भी पढ़ें -
रांची">https://lagatar.in/two-youngsters-died-while-playing-cards-in-ranchi-talking-people-in-the-neighborhood/39624/">रांची में ताश खेलते, बातें करते-करते दो युवकों की हो गई मौत, सकते में क्षेत्र के लोग
महाविद्यालय की मान्यता 2019 में ही हो गयी थी रद्द
पत्रांक संख्या 61434 के अनुसार, दिनांक 28 अगस्त 2019 को महाविद्यालय की मान्यता रद्द कर दी गयी है. कॉलेज से बोला गया था कि अगर आप संतुष्ट नहीं है, तो 60 दिन के अंदर फिर से अपील करें. लेकिन महाविद्यालय प्रशासन ने और उच्च शिक्षा विभाग ने भी कोई रुचि नहीं लिया. एनसीटीई के अनुसार, 15 शिक्षक और एक प्रिंसिपल होने चाहिए. लेकिन संस्थान में सिर्फ 8 शिक्षक ही हैं. प्राचार्य का पद पांच साल से रिक्त है. यह कॉलेज झारखंड सरकार के अंतर्गत आता है तथा इसकी सारी जिम्मेदारी झारखंड सरकार की है. इसे भी पढ़ें -
छिनतई">https://lagatar.in/criminal-of-the-gang-that-shot-inspector-was-shot-two-arrested/39597/">छिनतई करने वाले गिरोह के अपराधी ने दारोगा को मारी थी गोली, दो गिरफ्तार
Leave a Comment