Search

रिम्स में सामान्य मरीजों की भर्ती और सर्जरी पर अगले आदेश तक रोक

Ranchi: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान रिम्स में क्लीनिकल विभागध्यक्षों और कोविड टास्क फोर्स के सदस्यों के साथ बैठक की गई. इस बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि बुधवार से राज्य में कोविड-19 के संक्रमण के बढ़ते दुष्प्रभाव और प्रसार को देखते हुए सामान्य भर्ती एवं सामान्य सर्जरी को अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी गई है.

रिम्स में 1500 मरीजों को भर्ती कर इलाज करने की है व्यवस्था

राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान रिम्स के विभिन्न विभागों में कुल 15 सौ मरीजों के इलाज करने की व्यवस्था है. ऐसे में रिम्स में ना सिर्फ झारखंड बल्कि इसके आसपास के पड़ोसी राज्य के लोग भी बेहतर इलाज और उपचार की उम्मीद से आते हैं. लेकिन जिस तरह से कोरोना का संक्रमण बढ़ा है. इसे देखते हुए रिम्स प्रबंधन ने सामान्य मरीजों के भर्ती और सर्जरी पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है.

गंभीर मरीजों का इलाज यथावत जारी

रिम्स के विभिन्न विभागों में गंभीर मरीजों का इलाज जारी रहेगा. यदि किसी को भी गंभीर बीमारी है अथवा सर्जरी की जरूरत होगी तब ऐसी परिस्थिति में रिम्स में उन्हें भर्ती किया जाएगा. https://english.lagatar.in/all-the-wards-in-rims-are-full-there-is-not-a-single-bed-for-corona-patients/46720/

https://english.lagatar.in/rajesh-kumar-sharma-becomes-education-secretary-himani-pandey-secretary-department-of-food-supplies-learn-and-which-ias-officers-were-transferred/46707/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp