Search

अभी कफन दिया है, आगे मरने के बाद सरकार मुफ्त देगी भोज के पैसे: अमित मंडल

Godda : बीते दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निःशुल्क कफन दिये जाने के बयान के बाद प्रदेश बीजेपी नेता सरकार पर लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

हमलावर हैं. इसी कड़ी में अब गोड्डा के बीजेपी नेता भी शामिल हो गये हैं. गोड्डा विधायक अमित मंडल ने मुख्यमंत्री के दिये उपरोक्त बयान को काफी निंदनीय करार दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को नकारात्मक सोच से बाहर आना चाहिए और मुफ्त कफन की जगह मुफ्त दवा और इलाज का सोचना चाहिए. अमित मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री के निःशुल्क कफन देने के बयान से वे काफी दुखी हैं. यह नकारात्मक सोच है. मुख्यमंत्री को जहां लोगों को मुफ्त इलाज, दवा, ऑक्सीजन की चिंता करनी चाहिए, वहां मुख्यमंत्री निःशुल्क कफन दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि झारखंड में मृत्यु दर देश भर में सर्वाधिक है. राज्य में सरकार को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की चिंता करनी चाहिए. लेकिन सरकार ने राज्य की जनता को मरने को छोड़ दिया गया है. अभी कफन दिया है, आगे मरने के बाद सरकार मुफ्त भोज के पैसे देगी.

इसे भी पढ़ें -हेमंत">https://lagatar.in/hemant-soren-announced-kafan-will-give-free-to-the-people-of-the-state-bjp-said-andher-nagri-chaupat-raja/69176/">हेमंत

सोरेन का ऐलान- राज्यवासियों को मुफ्त में देंगे कफन, बीजेपी बोली- अंधेर नगरी चौपट राजा

इस दुख की घड़ी में सकारात्मक सोच के साथ काम करें सरकार

अमित मंडल ने कहा है कि कुछ दिन पहले जिला प्रशासन ने अर्थी का भारी संख्या में निर्माण कराकर लोगों को भय में डाल दिया था. अब सरकार कफन की घोषणा कर दे रही है. यह सरकार की नकारात्मक सोच है. सरकार को कम से कम इस दुख की घड़ी में सकारात्मक सोच के साथ काम करना चाहिए.

जनहित से वादों को छोड़ नई योजनाएं आरंभ कर रही सरकार: संजीव कुमार मिश्रा

गोड्डा जिला भाजपा उपाध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा ने भी सरकार पर निःशुल्क कफन को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा सरकार जनहित से जुड़े तमाम वादों को छोड़कर नई योजनाओं का आरंभ कर रही है. इसी कड़ी का हिस्सा है निःशुल्क कफन दिया जाना. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता को अभी इलाज के लिए दवा के साथ ऑक्सीजन और खाद्य पदार्थों की जरूरत है न कि निःशुल्क कफन की.
[wpse_comments_template]

इसे भी पढ़ें -कहने">https://lagatar.in/think-before-you-say-your-own-people-caught-stealing-shroud/69269/">कहने

से पहले सोच लें, आपके ही लोग नीचता की हद तक गिरे और कफन चोरी करते पकड़े गए – JMM

Follow us on WhatsApp