Search

ममता के बाद शुभेंदु अधिकारी को भी चुनाव आयोग का नोटिस, ममता ने कहा, मोदी तो हर दिन हिंदू-मुस्लिम करते हैं

  Kolkata :  चुनाव आयोग ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी द्वारा पिछले महीने दिये गये एक भाषण में कथित तौर पर सांप्रदायिक बातें कहने को लेकरनोटिस जारी किया. इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आयोग नोटिस भेज कर जवाब तलब कर चुका है. बता दें कि शुभेंदु अधिकारी को 24 घंटे के भीतर नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है. श्री अधिकारी नंदीग्राम विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भाजपा उम्मीदवार हैं.

चुनाव आयोग के अनुसार  भाकपा (माले) की केंद्रीय समिति की सदस्य कविता कृष्णन ने अपनी  शिकायत में आरोप लगाया था कि 29 मार्च को अधिकारी ने नंदीग्राम में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान नफरत भरा भाषण दिया.

सांप्रदायिक टिप्पणियां करने के लिए प्रधानमंत्री  मोदी के खिलाफ केस क्यों नहीं

उधर नोटिस जारी किये जाने के एक दिन बाद ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि आये दिन सांप्रदायिक टिप्पणियां करने के लिए प्रधानमंत्री  मोदी के खिलाफ कितने केस दायर किये गये हैं. पश्चिम बंगाल के दमजुर में आयोजित रैली में ममता ने कहा, ‘यदि मेरे खिलाफ दस कारण बताओ नोटिस जारी किये जाते है,  तब भी इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं सभी को एकजुट होकर वोट देने के लिए कह रही हूं. नरेंद्र मोदी के खिलाफ कितनी शिकायतें दर्ज की गयी हैं.वे हर दिन हिंदू-मुस्लिम करते हैं.

अर्द्धसैनिक बलों के जवान गांवों में डराने-धमकाने पहुंच सकते हैं

सीएम ने कहा, उन लोगों के खिलाफ कितने मामले दर्ज हुए हैं जिन्होंने नंदीग्राम के मुसलमानों को पाकिस्तानी कहा था?  मैं हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, आदिवासियों के साथ हूं. बता दें कि चुनाव आयोग ने  ममता बनर्जी को हुगली में चुनाव रैली के दौरान कथित तौर पर सांप्रदायिक आधार पर मतदाताओं से अपील करने के लिए बीते बुधवार को एक नोटिस जारी किया था.

आयोग ने ममता बनर्जी से 48 घंटों के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा था. ममता बनर्जी ने गुरुवार को मतदाताओं को चौकन्ना रहने की सलाह देते हुए कहा कि केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के जवान गांवों में लोगों को डराने-धमकाने पहुंच सकते हैं. हुगली जिले के बालागढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्रीय बल अमित शाह द्वारा संचालित केंद्रीय गृह मंत्रालय’ के निर्देशों पर काम कर रहे हैं.

श्चिम बंगाल को एक और गुजरात नहीं बनने दें

तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, मैं केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के प्रति सम्मान रखती हूं, लेकिन वे दिल्ली के निर्देशों पर काम कर रहे हैं. वे मतदान वाले दिन से पहले ग्रामीणों पर अत्याचार करते हैं. कुछ तो महिलाओं का उत्पीड़न कर रहे हैं. वे लोगों से भाजपा के लिए वोट करने को कह रहे हैं. हम ऐसा नहीं होने देंगे. बनर्जी ने कहा कि राज्य पुलिस बल को चौकन्ना रहना चाहिए और दिल्ली के सामने झुकना नहीं चाहिए.

ग्रामीणों को केंद्रीय बलों की किसी भी ज्यादती पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की सलाह देते हुए बनर्जी ने कहा, ‘अगर थानों में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाये तो हमें सूचित करें. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि पश्चिम बंगाल को एक और गुजरात नहीं बनने दें.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp