Search

बॉलीवुड इंडस्ट्री में शादियों का सीजन, रकुल प्रीत के बाद तापसी पन्नू अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ रचायेंगी शादी

LagatarDesk :  बॉलीवुड में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. हाल ही में बॉलवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने जैकी भगनानी के साथ शादी की. अब तापसी पन्नू भी शादी के बंधन में बंधने वाली है. खबरों की मानें तो एक्ट्रेस अपने लॉग टाइम ब्वॉयफ्रेंड और बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बो से मार्च के आखिरी सप्ताह में शादी करने जा रही है. राजस्थान के उदयपुर में दोनों सिख-क्रिश्चियन रिवाज से ग्रैंड शादी करेंगे. जिसमें सिर्फ परिवार वाले और कुछ करीबी दोस्त शामिल होंगे. हालांकि तापसी या मैथियास बो ने शादी को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा, कटरीना कैफ और कियारा आडवाणी सहित कई एक्ट्रेसेस ने भी राजस्थान में ही शादी की है.

10 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे कपल

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/02/Untitled-4-22.jpg"

alt="" width="600" height="400" />
रिपोर्ट्स की मानें तो तापसी पन्नू और मैथियास बो 10 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. कपल ने अपने रिलेशनशिप को कभी सीक्रेट भी नहीं रखा. तापसी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ अक्सर सोशल मीडिया पर फोटो या वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. तापसी पन्नू अपने डेब्यू के समय मैथियास बो से पहली बार मिली थी. तब से दोनों साथ हैं. जनवरी 2024 में एक पॉडकॉस्ट में बात करते हुए तापसी ने कहा था कि अपने ब्वॉयफ्रेंड मैथियास बो को छोड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है. साथ ही कहा था कि वो दोनों एक साथ काफी खुश हैं.
https://www.instagram.com/p/C34J2RSKVkZ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/C34J2RSKVkZ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

तेलुगु व तमिल फिल्म फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं तापसी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/02/Untitled-3-22.jpg"

alt="" width="600" height="400" />
तापसी पन्नू केवल हिंदी ही नहीं बल्कि तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम कर चुकी है. तापसी ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग के साथ की थी. एक्ट्रेस ने साल 2010 में तेलुगू फिल्म `झुम्मंडी नादम` से एक्टिंग में डेब्यू किया था. वहीं साल 2013 में तापसी ने `चश्मे बद्दूर` से बॉलीवुड में एंट्री ली थी. इसके अलावा तापसी ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया. इनमें `जुड़वा 2`, `बदला`, `नाम शबाना`, `पिंक` और `शाबाश मिट्ठू` जैसी फिल्में शामिल हैं. तापसी पन्नू की फिल्म पिंक काफी हिट भी हुई थी.
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp