राज्य का ऐसा चौथा जिला होगा जहां एसएसपी का पद सृजित होगा. देवघर में एसएसपी के पद के साथ साथ सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी का पद भी सृजित किया जाएगा. इस मामले में डीजीपी नीरज सिन्हा ने बताया कि राज्य सरकार को इससे संबंधित प्रस्ताव भेजा गया है. राज्य सरकार के द्वारा प्रस्ताव की स्वीकृति मिलते ही एसएसपी का पद देवघर में सृजित कर दिया जायेगा. इसे भी पढ़ें : कोरोना">https://english.lagatar.in/new-order-of-government-tough-on-corona-school-college-gym-park-closed-hotel-restaurant-only-50-percent-attendance/46160/">कोरोना
पर सरकार का नया आदेश जारी : स्कूल, जिम-पार्क बंद, होटल-रेस्टोरेंट में सिर्फ 50 प्रतिशत ही उपस्थिति
SP को सभी काम करने में हो रही परेशानी
जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय के द्वारा राज्य सरकार को भेजे प्रस्ताव में कहा गया है कि देवघर जिले में एम्स, एयरपोर्ट, ओएनजीसी, रेलवे का निर्माण कार्य काफी तेज गति से हो रहा है. इस वर्ष इन सभी का पूर्ण रूप से संचालन होना संभावित है. साथ ही बाबा बैद्यनाथ धाम की वजह से शहरी और ग्रामीण जनसंख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलाभिषेक और दर्शन के लिए आने वाले लोगों, अति विशिष्ट और विशिष्ट लोगों के बाबा मंदिर में लगातार आने की वजह से पुलिस की ड्यूटी में अत्यधिक व्यस्तता आ गई है. इससे कांडों का अनुसंधान के साथ ही अपराध नियंत्रण में शिथिलता होने की संभावना बनी रहती है. देवघर जिले में कार्य की अधिकता की वजह से एक पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी कार्यों को तर्कसंगत नियमानुकूल और न्याय उचित तरीके से संपादित करने में कठिनाई हो रही है. इसलिए देवघर जिला में शहर के विस्तारीकरण से उत्पन्न विधि व्यवस्था और अपराध पर बेहतर नियंत्रण के लिए एसपी देवघर के पद को अपग्रेड कर एसएसपी का करने का प्रस्ताव दिया जा रहा है.जानिए किसके अंदर रहेगा कौन सा थाना क्षेत्र
देवघर जिले में एसएसपी का पद सृजित हो जाने के बाद सिटी एसपी के अधीन सोनारायठारी थाना, बाबा मंदिर, साइबर थाना, रिखिया थाना, बैजनाथधाम आरक्षी चौकी, यातायात थाना, एसटी-एससी कुंडा थाना, नगर थाना, महिला नगर थाना, जसीडीह थाना, मोहनपुर थाना, सारवां थाना और देवीपुर थाना होंगे, जबकि ग्रामीण एसपी के अधीन मधुपुर थाना, महिला थाना मधुपुर, मार्गोमुंडा थाना, करौं थाना, बुढेई थाना, पथरोल, पलाजोरी, खागा, सारठ, चितरा थाना, पथरअड्डा ओपी और अंधरीकादर पिकेट होंगे. https://english.lagatar.in/new-order-of-government-tough-on-corona-school-college-gym-park-closed-hotel-restaurant-only-50-percent-attendance/46160/https://english.lagatar.in/after-ranchi-jamshedpur-and-dhanbad-ssp-post-will-be-created-in-deoghar/46265/
https://english.lagatar.in/administration-strict-on-corona-firayalal-jalajoga-m-bazaar-seal/46264/
Leave a Comment