LagatarDesk : RBI ने बुधवार को नीतिगत दरों की घोषणा की. इससे बाजार में आज चौतरफा तेजी देखने को मिली. इसके पहले भी शेयर बाजार की शुरूआत तेजी के साथ हुई थी. RBI के इस फैसले से बैंक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए. आज के कारोबार में सेंसेक्स 49 हजार के पार चला गया. वहीं निफ्टी 14800 के स्तर को पार कर गया.
इसे भी पढ़े :जमीन कब्जा हटाने को लेकर पीड़ित ने पुलिस कप्तान से की शिकायत, न्याय की गुहार
लगातार पांचवीं बार रेपो रेट में नहीं हुआ बदलाव
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में एमपीसी की तीन दिवसीय बैठक संपन्न हुई. RBI ने इस बार भी नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया. रेपो रेट को 4 फीसदी पर स्थायी रही. वहीं रिवर्स रेपो रेट 3.5 फीसदी पर ही रखने का फैसला लिया गया. वित्त वर्ष 2022 में जीडीपी ग्रोथ 10.5 फीसदी रहने का अनुमान है. आरबीआई ने लगातार पांचवीं बार रेपो रेट को स्थायी रखने का फैसला किया है.
सेंसेक्स 460 अंक मजबूत, निफ्टी 14800 के करीब
फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स 460 अंक मजबूत होकर 49662 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 125 अंकों की तेजी के साथ 14809 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही. बैंक इंडेक्स 1.42 फीसदी चढ़ा. जबकि पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.88 फीसदी तेजी रही. आईटी और ऑटो शेयरों के कारण भी बाजार को काफी सपोर्ट मिला है.
इसे भी पढ़े :धनबाद: कोरोना को लेकर जिम को भी बंद रखने के सरकार के आदेश पर संचालक नाराज
एसबीआई, महिंद्रा और नेस्ले टॉप गेनर
एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा और नेस्ले इंडिया आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल रहें. वहीं टाइटन कंपनी और एनटीपीसी आज के टॉप लूजर्स की श्रेणी में शामिल रहें. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज एशियाई बाजारों से मिले जुले संकेत देखने को मिले.
आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में लॉर्जकैप शेयरों में तेजी देखने को मिली. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 26 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं 4 शेयर लाल निशान पर रहें. एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति और एयरटेल आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल रहे. वहीं टाइटन, एनटीपीसीटी, एचयूएल और बजाज फिनसर्व आज के टॉप लूजर्स की सूची में शामिल रहें.
इसे भी पढ़े :बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन में 584 पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
https://english.lagatar.in/victim-appeals-to-police-captain-for-land-capture/46582/
https://english.lagatar.in/dcs-red-signal-to-humsafar-express-to-be-opened-from-godda-railway-minister-will-not-be-able-to-give-green-signal/46572/
https://english.lagatar.in/west-bengal-elections-crpf-jawans-harass-voters-on-amit-shahs-behest-accuses-mamata-banerjee/46585/
https://english.lagatar.in/bihar-technical-service-commission-vacancies-for-584-posts-apply-soon/46581/