Advertisement

दो माह के बाद राज्य में संक्रमण दर में आयी कमी, अब भी राष्ट्रीय औसत से ज्यादा झारखंड का मृत्यु दर

Ranchi : झारखंड में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर बरपाया है. राज्य में 08 मई को कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 61 हजार 195 तक पहुंच गयी थी. जबकि राज्य में सर्वाधिक मौत 01 मई को हुआ था. इस दिन 159 लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया था. हालांकि दो महीने के बाद अब राज्य को कोरोना से राहत मिला है. पॉजिटिविटी रेट 2% से घट कर 1.21% पर पहुंच गया है. लेकिन राज्य में मौत का औसत राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है. राष्ट्रीय औसत 1.20% है. जबकि झारखंड औसत 1.47% है.

सर्वाधिक मौत राजधानी रांची में

कोरोना ने सबसे अधिक रांची में कहर बरपाया है. राज्य में सर्वाधिक मौत रांची में हुआ. यहां मौत का आंकड़ा 1539 पर पहुंच गया है. जबकि सबसे कम 7 मौत पाकुड़ जिले में हुआ है.

इन जिलों में हुई इतनी मौतें

बोकारो- 268

चतरा-53

देवघर-110

धनबाद-370

दुमका-45

पूर्वी सिंहभूम-997

गढ़वा-91

गिरिडीह-129

गोड्डा-85

गुमला-36

हजारीबाग-177

जामताड़ा-59

खूंटी-93

कोडरमा-136

लातेहार-56

लोहरदगा-84

पाकुड़-07

पालामू-108

रामगढ़-193

रांची-1539

साहेबगंज-42

सरायकेला-66

सिमडेगा-86

पश्चिमी सिंहभूम-128

[wpse_comments_template]