Ranchi : जगन्नाथपुर रथ यात्रा में मेला लगाने वाले वेंडर के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. छह जुलाई से 17 जुलाई तक रथ मेला का आयोजन होना है. जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि छह से 17 जुलाई तक के लिए मंदिर के आस-पास 41.27 एकड़ भूमि मेले के लिए उपलब्ध है. आवेदक निविदा में भाग लेने से पहले या आवेदन भरने से पहले मेला परिसर का समुचित निरीक्षण कर लें. आवेदक को प्रोपराईटरशिप,पार्टनरशिप फर्म, कंपनी, एलएलपी या ट्रस्ट व सोसाईटी के रूप में निबंधित होना चाहिए. साथ ही पिछले 3 वर्षों का आयकर रिटर्न की फोटो कॉपी भी देना अनिवार्य है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/06/mela-2.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
सबसे ऊंची बोली लगाने वाले मेला वेंडर को सफल घोषित किया जायेगा
मेले का ठेका लेने के लिए न्यूनतम बोली 31 लाख रुपए से शुरू होगी. सबसे ऊंची बोली लगाने वाले मेला वेंडर को सफल घोषित किया जाएगा. उसे खुद या अपने अंतर्गत विभिन्न दुकानदारों के द्वारा मेला में झूला, दुकान, बाजार इत्यादि लगाने की अनुमति अपने स्तर से देने का अधिकार दिया जाएगा. जिस पर समिति की निगरानी होगी. ठेका लेने वाले का दायित्व होगा कि मेला परिसर में सीसीटीवी एवं अन्य लाइट की समुचित व्यवस्था करेगा. साथ यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उनके द्वारा आबंटित दुकान या स्टॉल रथ के मार्ग से तय दूरी के बाद ही लगाये जायें.
ठेके में हिस्सा लेने वाले को देना होगा 1.55 लाख का बैंक ड्राफ्ट
ठेके में भाग लेने वाले निविदादाता को आवेदन के साथ एक लाख पचपन हजार रूपये की राशि का बैंक ड्राफ्ट जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति के नाम से देना होगा. सफल निविदादाता को तीन दिन के अंदर कुल राशि का 50 प्रतिशत ड्राफ्ट के माध्यम से जमा करना होगा. साथ ही साथ शेष 50 फीसदी राशि के लिए बैंक गारंटी भी देनी होगी. मेला समाप्ति के बाद 17 जुलाई, तक शेष 50 प्रतिशत राशि बैंक ड्राफ्ट के रूप में जमा करना होगा अन्यथा बैंक गारंटी के माध्यम से समिति शेष राशि बैंक से प्राप्त कर लेगी.
फैक्ट फाइल
निविदा प्रकाशन की तिथि 20.06.2024 निविदा आमंत्रण पत्र जमा करने की तिथि 21.06.2024 से 27 06.2024 दोपहर 12:00 बजे तक निविदा खोलने की तिथि 27.06.2024 (अपराहन 03:00 बजे) [wpse_comments_template]