सरकार ने कहा, उसका लक्ष्य सभी को वैक्सीन देना नहीं, राहुल ने ट्वीट कर कहा, यह बेवकूफाना है

JPSC में उम्र की कट ऑफ पर याचिका खारिज,HC ने कहा – कोई आधार नहीं बनता

Ranchi : जेपीएससी की संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा, 2021 में उम्र का कट ऑफ डेट घटाने की मांग करने वाले अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है. कट ऑफ डेट को घटाने की मांग को लेकर दायर उनकी याचिका को झारखंड हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. अपने आदेश में हाईकोर्ट ने कहा है कि सरकार द्वारा तय किये गये कट ऑफ डेट को चुनौती देने का कोई आधार नहीं बनता है. इसलिए अदालत ने यह याचिका खारिज कर दी है. इस मामले से जुड़े सभी पक्षों को सुनने के बाद पूर्व में अदालत ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. इसे भी पढ़ें - केंद्र">https://english.lagatar.in/he-central-government-said-its-goal-is-not-to-give-vaccine-to-everyone/46494/">केंद्र
सरकार ने कहा, उसका लक्ष्य सभी को वैक्सीन देना नहीं, राहुल ने ट्वीट कर कहा, यह बेवकूफाना है
सरकार ने कहा, उसका लक्ष्य सभी को वैक्सीन देना नहीं, राहुल ने ट्वीट कर कहा, यह बेवकूफाना है
Leave a Comment