Ranchi : गठबंधन सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर 29 दिसंबर को किसानों को 50 हजार रुपये तक की कर्जमाफी का तोहफा मिलेगा. राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने देवघर दौरे के दौरान यह बात कही. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कृषि निर्यात नीति को मूर्त रूप देने के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है, इसके अलावा जल्द ही मुख्यमंत्री पशुधन योजना की भी शुरुआत की जाएगी. इसके अलावा कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए विशेषज्ञों से भी सुझाव लिये जा रहे हैं. झारखंड से सब्जियों का विदेशों में निर्यात शुरू हो गया है और सब्जी उपजाने वाले किसानों के चेहरे पर खुशी लाने के लिए कृषि विभाग की ओर से कैलेंडर का निर्धारण कर किसानों को अधिक से अधिक फायदा दिलाने की कोशिश की जा रही है.
खलिहान में धान की पिटाई करते कृषि मंत्री बादल पत्रलेख
प्रदेश के कृषि मंत्री बादल ने सोमवार को देवघर जिले के सरवा प्रखंड स्थित बैद्यनाथपुर पहुंचे. जहां गांव में कृषि मंत्री पूरी तरह एक साधारण किसान के रूप में किसानों के बीच रहे. उन्होंने किसान के साथ मिलकर पत्थर के चाक पर धान की पिटाई भी की. बादल ने कहा कि वे खुद एक किसान हैं, और किसान की तरह काम करना उन्हें बेहद अच्छा लगता है. इन्हीं अन्नदाताओं की बदौलत आज पूरा राज्य और देश आगे बढ़ रहा है, झारखंड सरकार किसानों के लिए लगातार काम कर रही है, लेकिन कुछ चीजें ठीक होने में समय लगता है जल्द ही सरकार किसानों के लिए कई और बेहतर कदम उठाने जा रही है.
इसे भी पढ़ें- किसानों को मनाने की कवायद: 15 दिसंबर को BJP का सभी प्रमंडलों में किसान पंचायत