Ranchi : केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार किसान यूनियनों के साथ उनकी सुविधानुसार चर्चा के लिए कभी भी तैयार है. तोमर ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि किसान संघ सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे और इसमें जो भी बदलाव चाहते हैं, उस पर वे अपने सुझाव दे सकते हैं. गौरतलब है कि केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में किसान पिछले लगभग एक महीने से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.कृषि मंत्री ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि बहुत जल्द ही किसानों की आशंकाएं मिट जायेंगी और जल्द ही कोई न कोई समाधान निकल आएगा.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली : कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन जारी, जान गंवाने वाले किसानों को दी गयी श्रद्धांजलि
28 दिन से दिल्ली की सीमा पर जमे हैं किसान
पिछले 28 दिनों से पंजाब, उत्तरप्रदेश, राजस्थान सहित कई राज्यों के किसान दिल्ली और उसकी सीमा पर जमा हैं. किसान यूनियनों की कृषि बिल को वापस लेने की मांग पर केंद्र सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि कृषि कानून किसी भी हालात में वापस नहीं होंगे, हालांकि सरकार इसमें संशोधन को तैयार है. इससे पहले मंगलवार को तोमर ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि विरोध करनेवाले संघ जल्द ही अपनी आंतरिक चर्चाओं को खत्म कर संकट को हल करने के लिए सरकार के साथ बातचीत फिर से शुरू करें. उन्होंने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के दो और किसानों के निकायों से मुलाकात की, जिन्होंने कानून का समर्थन किया. तोमर ने कहा कि विभिन्न किसानों के निकायों के प्रतिनिधि मुझे यह बताने के लिए आये थे कि कानून अच्छे हैं और किसानों के हित में हैं और सरकार इन कानूनों में कोई संशोधन नहीं करे.
इसे भी पढ़ें- कृषि कानून: यह सिर्फ किसानों का मुद्दा नहीं, देश के 90 करोड़ लोगों से जुड़ा है, कैसे? समझें इस लेख में
किसान क्रेडिट कार्ड से 1 करोड़ से अधिक किसान जुड़े
राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर तोमर ने कहा कि मैं बैंकों को भी धन्यवाद देना चाहूंगा, क्योंकि उन्होंने महामारी के दौरान किसान क्रेडिट कार्ड कवर के तहत 1 करोड़ से अधिक किसानों को लाया और पिछले 8 महीनों में किसानों को 1 लाख करोड़ रुपये दिये. हमने कुछ सुधार किये हैं और भविष्य में और अधिक लाएंगे.
इसे भी देखें-