Sahibganj : जिले के मंडरो प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 27 अगस्त रविवार को सिमड़ा पंचायत के बड़ा केंदुआ गांव की महिला मेरी हांसदा ने एक विचित्र बच्चे को जन्म दिया है. नवजात शिशु के दोनों हाथ व दोनों पैरों में छह-छह अंगलियों के साथ साथ मूंह में दो दांत भी हैं. शिशु के पिता जोकिन सोरेन घर में संतान के पैदा होने से काफी खुश हैं. बच्चे को देखने के लिए सीएचसी में परिजनों व शुभचिंतकों की भीड़ जुट गई. सीएचओ मोहन सिंह जाटव ने बताया कि एएनएम पूनम कुमारी महिला की नॉर्मल डिलीवरी कराने में सफल रही. बच्चे का वजन 2 किलो 450 ग्राम है. जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/fire-in-the-blast-furnace-of-bokaro-steel-plant-many-equipment-burnt-production-affected/">बोकारो
स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस में लगी आग, कई उपकरण जले, उत्पादन प्रभावित [wpse_comments_template]

साहिबगंज : महिला ने हाथ-पैर में 6-6 अंगुलियों वाले बच्चे को दिया जन्म
